Loading election data...

West Bengal : एसएसकेएम में जूनियर डॉक्टरों का सम्मेलन आज, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

West Bengal : सम्मेलन में भविष्य में होने वाले आंदोलन पर चर्चा की जायेगी. जूनियर डॉक्टरों ने सम्मेलन का एजेंडा पहले ही तय कर लिया है.

By Shinki Singh | September 27, 2024 2:26 PM

West Bengal : पश्चिम बंगाल के आरजी कर कांड के लिए न्याय, अस्पताल की सुरक्षा और ढांचागत पहलुओं पर आंदोलन की भविष्य की रूपरेखा तय करने के लिए वेस्ट बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट की ओर आज एक सामूहिक सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम कहां होगा, इसे लेकर गतिरोध के बाद आखिरकार यह निर्णय लिया गया है कि सभा का आयोजन एसएसकेएम (पीजी) अस्पताल के सभागार में होगा. यह सम्मेलन शाम चार बजे से शुरू होगा.

सम्मेलन में भविष्य में होने वाले आंदोलन पर होगी चर्चा

सम्मेलन में भविष्य में होने वाले आंदोलन पर चर्चा की जायेगी. जूनियर डॉक्टरों ने सम्मेलन का एजेंडा पहले ही तय कर लिया है. सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को होनेवाले कार्यक्रम में प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों के मंच पर भविष्य का कार्यक्रम तय करने के अलावा अस्पताल में खतरे की संस्कृति (थ्रेट कल्चर) पर भी चर्चा होगी.ज्ञात हो कि राज्य सरकार पहले ही अस्पताल की सुरक्षा को मजबूत करने और बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए कई सकारात्मक संदेश दे चुकी है. सरकारी पक्ष की दो बैठकों में जूनियर डॉक्टरों ने ये मांगें उठायी थीं. ऐसे में पता चला है कि जूनियर डॉक्टरों के इस सम्मेलन में सरकार की ओर से किये गये वादों की प्रगति पर भी चर्चा होगी.

Also read : Mamata Banerjee : ममता बनर्जी की बड़ी घोषणा,राज्य पुलिस में 12 हजार पदों पर जल्द होंगी नियुक्तियां

26 सरकारी मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टर के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे

इस सम्मेलन में राज्य के 26 सरकारी मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टर के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. इसके अलावा जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन में शुरू से ही साथ रहे कुछ विशिष्ट लोगों के साथ नागरिक समाज से भी कुछ लोगों को आमंत्रित किये गये हैं. इसके अलावा कुछ वरिष्ठ डॉक्टरों को भी आमंत्रित किया गया है. बताया गया है कि जूनियर डॉक्टरों के साथ मंच पर 25-30 अतिथि भी मौजूद रहेंगे.

Also read : Bengal Flood: डीवीसी से नाराज ममता बनर्जी की सरकार के 2 अधिकारियों ने दिया इस्तीफा

Next Article

Exit mobile version