Loading election data...

जमात से जुड़े सवाल पर बिफरी ममता कहा, कम्‍युनल सवाल मत पूछिए

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उस सवाल से नाराज हो गयी जिसमें तबलीगी जमात से जुड़े लोगों का जिक्र था. जब उनसे पश्चिम बंगाल में तबलीगी जमात से जुड़े मामले पर सवाल किया गया तो उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा

By PankajKumar Pathak | April 8, 2020 5:22 PM
an image

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उस सवाल से नाराज हो गयी जिसमें तबलीगी जमात से जुड़े लोगों का जिक्र था. जब उनसे पश्चिम बंगाल में तबलीगी जमात से जुड़े मामले पर सवाल किया गया तो उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा,सांप्रदायिक सवाल ना पूछें, ये बंगाल है और ये एक सेक्युलर राज्य है.

इसे भी पढ़ें- यूपी के 15 जिले पूरी तरह सील- दुकानें भी रहेंगी बंद, सरकार पहुंचायेगी घरों तक राशन

प्रेस कॉन्फ्रेंस में ममता बनर्जी ने तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के बारे में किसी भी तरह की अपडेट देने से मना कर दिया . उन्होने कहा, यह साम्प्रदायिक राजनीति करने का वक्त नहीं है, रोग जाति और धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करता है.सरकार अपना काम करेगी और राजनीतिक दल अपना काम कर रहे हैं. शब-ए-बारात समेत अन्य त्योहारों को लेकर ममता ने अपील करते हुए कहा कि लोग अधिक से अधिक घर पर ही रहें. लोगों को गलत खबरों और जानकारी से बचने की जरूरत है.

ममता बनर्जी इस सवाल से इतनी नाराज हुई कि इन्होंने अपने फेसबुक वॉल पर पूरे प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो रखा लेकिन तबलीगी जमात से जुड़े सवाल को हटवा दिया. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस बंगाल सचिवालय में हुई थी. अब इस मामले को लेकर विपक्ष भी ममता सरकार पर निशाना साध रहा है.

ध्यान रहे कि दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात से जुड़े लोग देश और विदेशों से आये थे. कई राज्यों में इस जमात में आये लोगों की वजह कोरोना वायरस का संक्रमण फैला. इस कार्यक्रम को खतरनाक संक्रमण को फैलाने के लिहाज से ‘हॉप स्‍पॉट’ साबित कर दिया गया है. ममता बनर्जी से इसी संबंध में सवाल पूछा गया था कि क्या जमात के कार्यक्रम में भाग लेने वाले राज्‍य के लोगों को ट्रेस किया गया है. उन्होंने तुरंत जवाब दिया था , ‘ऐसे कम्‍युनल सवाल मत पूछिए.’

देश में संक्रमण के सबसे अधिक 868 मामले महाराष्ट्र में हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 621 और दिल्ली में 576 मामले हैं. तेलंगाना में संक्रमित लोगों की संख्या 364, केरल में 327, उत्तर प्रदेश में 305 और राजस्थान में 288 हैं. आंध्र प्रदेश में कुल 266 लोग संक्रमित हैं. मध्यप्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़ कर 229, कर्नाटक में 175 और गुजरात में 165 हो गए हैं.

Exit mobile version