West Bengal Crime: मालदा में कांग्रेस नेता शेख सैफुद्दीन की गोली और बम मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
West Bengal Crime: पश्चिम बंगाल के मालदा में कांग्रेस नेता शेख सैफुद्दीन की हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने गोलीबारी के साथ-साथ देसी बम भी फेंके. इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.
West Bengal Crime: कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में रविवार को कांग्रेस नेता शेख सैफुद्दीन की हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने गोलीबारी के साथ-साथ उन पर देसी बम भी फेंके. इसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. परिजनों ने कहा कि चार-पांच की संख्या में आए नकाबपोश अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. वारदात के बाद पुलिस ने हत्याकांड की जांच शुरू कर दी है. अपराधियों की पहचान की जा रही है.
अपराधियों ने की शेख सैफुद्दीन की हत्या
पुलिस ने जानकारी दी है कि हमलावरों ने कांग्रेस के स्थानीय नेता पर न सिर्फ गोलीबारी की, बल्कि उन पर देसी बम भी फेंके थे. मृतक की पहचान मानिकचक के गोपालपुर क्षेत्र के प्रभावशाली कांग्रेस नेता शेख सैफुद्दीन के रूप में की गयी है.
परिजनों का टीएमसी पर गंभीर आरोप
कांग्रेस नेता शेख सैफुद्दीन के परिजनों ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस समर्थित गुंडों ने उनकी हत्या की है. हालांकि पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी ने इस आरोप को खारिज कर दिया है.
नकाबपोश अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
धरमपुर स्टैंड बाजार में अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. सैफुद्दीन के परिवार ने दावा किया है कि नकाबपोश चार-पांच लोगों ने उन पर गोलियां चलाईं और दो देसी बम फेंके. इसमें उनकी जान चली गयी. कांग्रेस नेता सैफुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गयी.
छह घंटे शव रखकर प्रदर्शन
शव को सड़क पर रख कर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस के वहां पहुंचने पर लोगों ने पुलिस के खिलाफ भी प्रदर्शन किया. पूर्व सांसद आबू हाशेम खान चौधरी भी शव के साथ विरोध में शामिल रहे. लगभग छह घंटे बाद विरोध हटा. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि पुलिस ने दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए 72 घंटे का समय मांगा है. इसलिए कांग्रेस ने विरोध वापस ले लिया. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू की गयी है. जल्द ही दोषियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा.