पश्चिम बंगाल सरकार ने सील की झारखंड की सीमा,वाहनों की लगी लंबी कतार

झारखंड क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर कोलकाता लेन में करीब पांच किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी है. हालांकि राज्य प्रशासन छोटी गाड़ियों को जाने दे रहा है.

By Shinki Singh | September 20, 2024 3:15 PM

पश्चिम बंगाल में डीवीसी द्वारा मैथन व पंचेत डैम से अधिक मात्रा में पानी छोड़े जाने से बंगाल के कई इलाकों में बाढ़ आ गयी है. हालात को देखते हुए बंगाल सरकार ने झारखंड सीमा के डीबूडीह चेकपोस्ट (बंगाल क्षेत्र) पर बैरिकेडिंग कर मालवाही वाहनों के प्रवेश पर तीन दिनों के लिए रोक लगा दी है. बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करने गयीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इस बार की बाढ़ इंसानी लापरवाही के चलते आयी है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.

झारखंड में भी बंगाल की गाड़ियों के प्रवेश पर लगनी चाहिये रोक

मुख्यमंत्री ने झारखंड सरकार पर असहयोग का आरोप भी लगाया है. इस बीच पता चला है कि राज्य की सीमा से लगने वाले झारखंड क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर कोलकाता लेन में करीब पांच किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी है. हालांकि राज्य प्रशासन छोटी गाड़ियों को जाने दे रहा है. आसनसोल, दुर्गापुर, बर्दवान, रघुनाथपुर, पुरुलिया, हुगली और हावड़ा के कई इलाकों में बाढ़ से जनजीवन प्रभावित हुआ है. इस बीच, वाहन रोके जाने से नाराज झारखंड व अन्य प्रांतों के चालकों ने कहा है कि अगर झारखंड की गाड़ियां बंगाल नहीं जा रहीं, तो झारखंड में भी बंगाल की गाड़ियों को प्रवेश नहीं दिया जाये.

Also Read : Bengal Flood : ममता बनर्जी का पीएम मोदी को पत्र कहा, जरुरत पड़ी तो तोड़ देंगे डीवीसी के साथ समझौता

प्रशासन अलर्ट मोड में

उधर, पूरे मामले पर धनबाद के उपायुक्त माधवी मिश्रा व वरीय पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दनन की नजर की है. धनबाद प्रशासन राज्य मुख्यालय को भी जानकारी दे रहा है. डीसी एवं एसएसपी आसनसोल-दुर्गापुर कमिश्नरेट के वरीय अधिकारियों से लगातार बातचीत कर रहे हैं.

Also read : Kolkata Doctor Murder : जूनियर डाॅक्टरों को फिर आया ममता बनर्जी का बुलावा

Next Article

Exit mobile version