22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

OBC Reservation News: सरकारी नौकरी और दाखिले में ओबीसी आरक्षण पर पश्चिम बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से मांगा समय

OBC Reservation News: पश्चिम बंगाल सरकार ने सरकारी नौकरी और दाखिले में ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर जवाब देने के लिए समय की मांग की है. जानें क्या है पूरा मामला.

OBC Reservation News: पश्चिम बंगाल सरकार ने सरकारी नौकरियों और दाखिले में आरक्षण देने के लिए राज्य में कई जातियों को दिये गये अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के दर्जे को रद्द करने के कलकत्ता हाइकोर्ट के फैसले से जुड़े एक मामले में वादियों द्वारा दायर जवाब का प्रत्युत्तर दाखिल करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से मंगलवार को समय मांगा.

2010 में बंगाल में नई जातियों को दिया गया ओबीसी का दर्जा

वर्ष 2010 में ओबीसी का दर्जा जिन नयी जातियों को दिया गया, उनमें से ज्यादातर मुस्लिम समुदाय की जातियां हैं. शीर्ष अदालत को इस मुद्दे पर दाखिल अन्य याचिकाओं के साथ राज्य सरकार की अपील पर मंगलवार को सुनवाई करनी थी.

कपिल सिब्बल ने कोर्ट से मांगा समय

पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने प्रधान न्यायाधीश डीवाइ चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ से कहा कि मामले में दूसरे पक्ष द्वारा बड़े पैमाने पर दस्तावेज दायर किये गये हैं और उन्हें इनका जवाब देने के लिए समय चाहिए.

सितंबर में फिर होगी केस की सुनवाई

इस पर न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा कि फिर हम मामले को सोमवार (दो सितंबर) से शुरू हो रहे सप्ताह के लिए सूचीबद्ध करेंगे. ममता बनर्जी की सरकार ने 20 अगस्त को कलकत्ता उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ अपनी याचिका पर तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया था. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने मामले को 27 अगस्त को सूचीबद्ध करने का आदेश दिया था.

कपिल सिब्बल बोले- हाइकोर्ट के आदेश पर रोक की जरूरत

सिब्बल ने तब कहा था कि हमें उच्च न्यायालय के फैसले पर रोक लगाने की जरूरत है. छात्रवृत्ति का मुद्दा लंबित है और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के तहत प्रवेश प्रभावित होगा. शीर्ष अदालत ने पांच अगस्त को राज्य सरकार से ओबीसी सूची में शामिल नयी जातियों के सामाजिक एवं आर्थिक पिछड़ेपन तथा सार्वजनिक क्षेत्र की नौकरियों में उनके अपर्याप्त प्रतिनिधित्व पर मात्रात्मक डेटा प्रदान करने के लिए कहा था.

पश्चिम बंगाल सरकार से कोर्ट ने मांगा हलफनामा

उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ राज्य सरकार की याचिका पर निजी वादियों को नोटिस जारी करते हुए सर्वोच्च अदालत ने पश्चिम बंगाल सरकार से 37 जातियों को ओबीसी सूची में शामिल करने से पहले उसके या राज्य के पिछड़ा वर्ग पैनल द्वारा किये गये परामर्श (यदि कोई हो तो) का विवरण देते हुए एक हलफनामा दाखिल करने को कहा था.

क्या है मामला

कलकत्ता हाइकोर्ट ने 22 मई को पश्चिम बंगाल में कई जातियों को 2010 से दिये गये ओबीसी दर्जे को रद्द कर दिया था और सार्वजनिक क्षेत्र की नौकरियों और राज्य संचालित शैक्षिक संस्थानों में दाखिले में उन्हें प्राप्त आरक्षण को अवैध ठहराया था. इन जातियों के ओबीसी दर्जे को रद्द करते हुए उच्च न्यायालय ने कहा था कि ऐसा प्रतीत होता है कि इन समुदायों को ओबीसी घोषित करने की एकमात्र कसौटी असल में धर्म रही है. हाइकोर्ट के फैसले से खिलाफ राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.

Also Read

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ओबीसी प्रमाणपत्र मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश को शीर्ष अदालत में देंगी चुनौती

OBC Reservation: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में केंद्रीय सूची की ओबीसी जातियों को मिले आरक्षण का लाभ

West Bengal Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें