‘बंगाल में खत्म हो गयी है कानून व्यवस्था’, गृहमंत्री से मिलकर राज्यपाल ने कही ये बात

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. राजभवन द्वारा जारी एक प्रेस नोट में बताया गया है कि राज्यपाल ने गृहमंत्री से मुलाकात में पश्चिम बंगाल में चक्रवात अम्फान द्वारा मारे गए लोगों के लिए राहत के वितरण में हो रहे बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की जानकारी दी और कहा कि राहत पहुंचाने में भाई-भतीजावाद का खेल चल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2020 9:54 AM

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. राजभवन द्वारा जारी एक प्रेस नोट में बताया गया है कि राज्यपाल ने गृहमंत्री से मुलाकात में पश्चिम बंगाल में चक्रवात अम्फान द्वारा मारे गए लोगों के लिए राहत के वितरण में हो रहे बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की जानकारी दी और कहा कि राहत पहुंचाने में भाई-भतीजावाद का खेल चल रहा है.

प्रेस नोट में कहा गया है कि राज्यपाल ने गृहमंत्री को इस बात से अवगत कराया कि राज्य में आपदा प्रभावित जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाने के बजाय, सत्ता पक्ष के सदस्यों को राहत दी गई जिसके कारण राज्य में अशांति फैली और हिंसा भड़की.गृहमंत्री से मुलाकात के दौरान राज्यपाल ने उन्हें राज्य में गिरती कानून व्यवस्था की स्थिति से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि यहां किस तरीके से राजनीतिक विरोधियों को टार्गेट किया जा रहा है. राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर पुलिस की भूमिका पर भी दोनों के बीच चर्चा हुई.

Also Read: पश्चिम बंगाल में सामुदायिक संक्रमण, सीएम ममता ने लगाया लॉकडाउन

राज्यपाल ने बताया कि यह बेहतर समय समय था कि आचरण नियमों की अवहेलना करने वाले वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अनुकरणीय कार्रवाई की गई. धनखड़ ने राज्य में “उच्च शिक्षा के राजनीतिकरण” और कुलपतियों की भूमिका पर भी गहमंत्री का ध्यान केंद्रित किया.बैठक के दौरान पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस की स्थिति पर भी चर्चा हुई. इस दैरान बताया गया की कोरोना वायरस राज्य में चिंता का विषय बनता जा रहा है. राज्य के पास इस महामारी से निपटने के लिए पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है.

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के रिकार्ड 2,282 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 44,769 हो गए. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी. विभाग ने कहा कि कम से कम 35 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 1,147 हो गई. राज्य में उपचारधीन मामले बढ़कर 17,204 हो गए हैं. विभाग ने अपनी बुलेटिन में कहा कि रविवार शाम से कुल मिलाकर 1,535 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे राज्य में ठीक होने की दर सुधरकर 59.01 प्रतिशत हो गई. विभाग ने कहा कि इस अवधि के दौरान 13,081 नमूनों की कोविड-19 के लिए जांच की गई.

Posted by: Pawan Singh

Next Article

Exit mobile version