Loading election data...

असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक है ममता बनर्जी का बर्ताव : राज्यपाल

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने एक बार फिर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार के बर्ताव पर सवाल खड़ा किया है. मंगलवार सुबह राज्यपाल ने एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि हमारे संविधान के जनक और सामाजिक न्याय के प्रणेता डॉ भीमराव अंबेडकर को जयंती के मौके पर श्रद्धांजलि दे रहा हूं. इसके साथ ही ममता बनर्जी से निवेदन करता हूं कि वह संविधान का पालन करें.

By AmleshNandan Sinha | April 14, 2020 7:06 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने एक बार फिर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार के बर्ताव पर सवाल खड़ा किया है. मंगलवार सुबह राज्यपाल ने एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि हमारे संविधान के जनक और सामाजिक न्याय के प्रणेता डॉ भीमराव अंबेडकर को जयंती के मौके पर श्रद्धांजलि दे रहा हूं. इसके साथ ही ममता बनर्जी से निवेदन करता हूं कि वह संविधान का पालन करें.

Also Read: गांव में क्वारेंटाइन सेंटर बनाने से नाराज लोगों ने पुलिस पर किया हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

राज्यपाल के साथ लॉकडाउन का पालन करना असंवैधानिक और लोकतंत्र के खिलाफ है. बंगाल में संविधान का पालन नहीं हो रहा. यह लोकतंत्र का उल्लंघन है. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कई बार ममता बनर्जी की सरकार से आवेदन किया है कि कोरोना संक्रमण के कारण उपजे हालात के बारे में उन्हें नियमित तौर पर जानकारी दी जाए. कई बार निवेदन के बाद एक दिन राज्य के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा आये थे और राज्यपाल को बताकर गये कि सरकार ने महामारी से निपटने के लिए सारी तैयारियां की है.

उस दौरान धनखड़ ने आग्रह किया था कि उन्हें नियमित तौर पर अपडेट दी जाये, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा. इससे क्षुब्ध होकर राज्यपाल ने इस तरह का ट्वीट किया है. सोमवार को भी उन्होंने इसी तरह से ट्वीट किया था, जिसमें राज्य सरकार से अपील की थी कि राजभवन के साथ लॉकडाउन खत्म किया जाये.

Next Article

Exit mobile version