जेहादियों का अड्डा बन गया है पश्चिम बंगाल : अर्जुन सिंह
पश्चिम बंगाल जेहादियों का अड्डा बन गया है. आतंकवादी पश्चिम बंगाल के रास्ते पूरे देश में फैल रहे हैं और राज्य सरकार बीएसएफ के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात करती है.
कल्याणी. पश्चिम बंगाल जेहादियों का अड्डा बन गया है. आतंकवादी पश्चिम बंगाल के रास्ते पूरे देश में फैल रहे हैं और राज्य सरकार बीएसएफ के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात करती है. यह कहना है बैरकपुर के पूर्व सांसद व भाजपा नेता अर्जुन सिंह का.
वे सोमवार की सुबह नदिया जिले के नवदीप कोर्ट में 2020 के एक केस में जमानत के लिए पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि भारत-बांग्लादेश की सीमा पर बड़ी संख्या में घुसपैठिये घुसपैठ की फिराक में हैं. इस मौके पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राजनीतिक दल के लोगों को झूठे केस देकर परेशान कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है