23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : गहरे समुद्र में हिल्सा पकड़ने की चाह पड़ी महंगी, जानें यहां पूरी कहानी

West Bengal : बताया जा रहा है कि मौजूदा समय में हिल्सा मछलियों के प्रजनन के लिए बांग्लादेश में मछली पकड़ने पर 22 दिनों का प्रतिबंध है. यह प्रतिबंध हर साल इसी समय जारी किया जाता है.

West Bengal : पश्चिम बंगाल में गहरे समुद्र में हिल्सा मछलियां पकड़ने की चाह दो ट्रॉलर में सवार भारतीय मछुआरों के लिए महंगी साबित हुई. गहरे समुद्र में मछलियां पकड़ने के दौरान बांग्लादेशी जल सीमा में घुसने वाले दो भारतीय ट्राॅलरों को बांग्लादेशी नौसेना ने पकड़ लिया. उक्त ट्रॉलरो में 31 मछुआरे सवार थे. हिरासत में लिये गये सभी मछुआरे दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप के रहने वाले हैं.

क्या है घटना

पता चला है कि गत 14 अक्तूबर को ‘एफबी बासंती’ और ‘एफबी जय जगन्नाथ’ नामक दो ट्रॉलर पर सवार होकर 31 मछुआरे मछलियां पकड़ने के लिए नामखाना घाट से रवाना हुए थे. इस दौरान वे अचानक गहरे समुद्र में भारतीय जल सीमा को पार कर बांग्लादेशी सीमा में घुस गये. इस समय, बांग्लादेश सीमा में गहरे समुद्र में मछली पकड़ने पर सरकारी प्रतिबंध है. काकद्वीप मत्स्यजीवी संघ के पदाधिकारियों ने आशंका जतायी है कि दोनों ट्रॉलर भारतीय तटरक्षकों की नजरों से बचते हुए भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय जल सीमा को पार कर बांग्लादेश में प्रवेश कर गये होंगे. बांग्लादेश नौसेना का जहाज-बीएनएस शहीद अख्तरउद्दीन समुद्र में गश्त पर था और उसने गहरे समुद्र में दोनों भारतीय ट्रॉलरों का पीछा किया और उन्हें रोक लिया.

Also Read : Mamata Banerjee : जानें ममता बनर्जी ने उमर को जम्मू-कश्मीर के सीएम पद की शपथ लेने पर क्या कहा

बांग्लादेशी नौसेना ने दो ट्रॉलरों में सवार 31 भारतीय मछुआरों को पकड़ा

वहां के सभी मछुआरों को बांग्लादेश के पटुआखाली बंदरगाह पर ले जाया गया. सूत्रों के अनुसार, पकड़े गये भारतीय मछुआरों को कलापाड़ा थाने की पुलिस को सौंप दिया गया है. बताया जा रहा है कि मौजूदा समय में हिल्सा मछलियों के प्रजनन के लिए बांग्लादेश में मछली पकड़ने पर 22 दिनों का प्रतिबंध है. यह प्रतिबंध हर साल इसी समय जारी किया जाता है. इस वजह से बांग्लादेश नौसेना की ओर से उनकी जल सीमा में भी गश्त बढ़ायी गयी है. बुधवार देर शाम तक घटना की खबर मिलने के बाद से मछुआरों के परिजन चिंतित हैं. उन्हें कैसे और कब रिहा किया जायेगा, यह परिवार की मुख्य चिंता है. उन्होंने प्रशासनिक मदद की मांग की है.

Also Read : Bengal Weather Update : अगले 24 घंटे में दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में बारिश की संभावना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें