Loading election data...

फिर आंदोलन तेज कर सकते हैं जूनियर डॉक्टर

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में शनिवार को वेस्ट बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट ने जनसभा की, जिसमें आंदोलन की आगामी रूपरेखा तय की गयी. राज्यभर में अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. मामले की जांच में तेजी लाने की मांग को लेकर 30 अक्तूबर को सीजीओ कॉम्प्लेक्स का घेराव किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 11:18 PM

कोलकाता.

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में शनिवार को वेस्ट बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट ने जनसभा की, जिसमें आंदोलन की आगामी रूपरेखा तय की गयी. राज्यभर में अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. मामले की जांच में तेजी लाने की मांग को लेकर 30 अक्तूबर को सीजीओ कॉम्प्लेक्स का घेराव किया जायेगा. हालांकि यह तिथि बदल भी सकती है.सभा में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया था. सभा में मानवाधिकार कार्यकर्ता सुजात भद्र, फिल्म निर्देशक कमलेश्वर मुखोपाध्याय, डॉक्टर सुबीर गंगोपाध्याय, डेटा विश्लेषक विश्वनाथ चक्रवर्ती, शिक्षाविद् सौमित्र बनर्जी भी शामिल थे. मौके पर आंदोलन को और तेज किये जाने की घोषणा की गयी.

ज्ञात रहे कि विगत सोमवार को नबान्न में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ जूनियर डॉक्टरों की बैठक हुई थी. इसके बाद जूनियर डॉक्टरों ने अनशन खत्म कर दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version