13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal: लोकल ट्रेन में 7 माह के बच्चे को बैग में ले जा रही महिला की सामूहिक पिटाई, ट्रेन सेवा बाधित

West Bengal: पश्चिम बंगाल में एक लोकल ट्रेन में बैग में 7 माह के बच्चे को ले जा रही महिला की सामूहिक पिटाई हुई है. महिला यात्रियों के हंगामे की वजह से ट्रेन सेवा भी थोड़ी देर बाधित हुई.

West Bengal|बैरकपुर (पश्चिम बंगाल), मनोरंजन सिंह : पश्चिम बंगाल में एक लोकल ट्रेन में एक महिला 7 माह के बच्चे को बैग में लेकर जा रही थी. लोगों ने अचानक देखा कि बैग में कुछ हिल-डुल लगा रहा है. साथ ही किसी बच्चे के रोने की भी आवाज आ रही है. इसके बाद लोगों ने महिला को जमकर पीटा.

दत्तपुकुर लोकल ट्रेन में बच्चा चोर के संदेह में महिला की पिटाई

घटना सियालदह डिवीजन के दत्तपुकुर लोकल ट्रेन में हुई. भीड़ में महिला डिब्बे में एक महिला के बैग में लोगों ने एक बच्चा देखा. बच्चा चोर के संदेह में ट्रेन के अन्य यात्रियों ने उसकी सामूहिक पिटाई कर दी. जमकर हंगामा हुआ. फिर बिराटी स्टेशन पर उतारकर संदिग्ध बच्चा चोर महिला को पुलिस के हवाले कर दिया गया.

संदिग्ध बच्चा चोर महिला से पुलिस ने शुरू की पूछताछ

पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के नीमता की पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बच्चा किसका है? महिला इस बच्चे को कहां से लायी और उसे कहां ले जा रही थी? हालांकि, महिला बार-बार दावा कर रही है कि बच्चा उसी का है.

West Bengal के दत्तपुकुर स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ी थी महिला

ट्रेन यात्रियों ने बताया कि यह महिला दत्तपुकुर स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ी थी. उसके हाथ में एक बैग था. अचानक बैग में कुछ हरकत हुई. यह हिलता-डुलता नजर आया. फिर बच्चे की आवाज आई. इसके बाद लोगों को संदेह हुआ. महिला से बैग खोलने के लिए कहा गया. महिला आनाकानी करने लगी. बाद में लोगों के दबाव में उसने बैग खोला, तो पता चला कि बैग के अंदर एक बच्चा है.

बिराटी स्टेशन पर ट्रेन से उतारकर हुई महिला की सामूहिक पिटाई

इसके बाद लोगों ने महिला की पिटाई शुरू कर दी. उसे बिराटी स्टेशन पर उतारा और सबने मिलकर पहले उसे पीटा और बाद में बारासात जीआरपी के हवाले कर दिया. घटना के बाद बिराटी स्टेशन इलाके में थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. लोकल ट्रेन के महिला डिब्बे में यात्रा कर रही महिलाओं ने स्टेशन पर उतरकर जमकर प्रदर्शन किया.

यात्रियों के हंगामे के चलते ट्रेन सेवा हुई प्रभावित

इस बीच, नीमता थाने की पुलिस भी वहां पहुंच गई. कुछ देर के लिए ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई. रेलवे पुलिस ने वहां पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे यात्रियों को हटाया. रेलवे पुलिस ने कहा है कि आरोपी महिला को हिरासत में लिया गया है. इस बात की भी जांच की जा रही है कि यह महिला किसी बच्चा चोर गिरोह की सदस्य तो नहीं है.

महिला का दावा- वही है बच्चे की मां

दूसरी ओर, महिला यह दावा कर रही है कि वह इस बच्चे की मां है, लेकिन अन्य यात्रियों को उसकी बात पर विश्वास नहीं हो रहा. उनका कहना है कि बैग सीट के पास नीचे रखा था. यात्रियों को भी शक है कि महिला बच्चा चोर गिरोह से जुड़ी हो सकती है. बाद में नीमता थाने की पुलिस ने भी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की.

यात्रियों को शक- बच्चा चोर गिरोह की सदस्य है महिला

पुलिस ने कहा है कि शुरुती जांच के बाद अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि बच्चा किसका है? महिला का बच्चा है या वह कहीं से इसे लायी है. हाल ही में उत्तर 24 परगना के बारासात, बैरकपुर, बनगांव समेत कई जगहों पर बच्चा चोर होने के संदेह में सामूहिक पिटाई की घटनाएं हुईं हैं. ऐसे में पुलिस इस मामले की भी बारीकी से जांच कर रही है.

जीआरपी का दावा- महिला बच्चा चोर नहीं, बच्चे की मां है

बाद में जीआरपी ने दावा किया कि दत्तपुकुर लोकल ट्रेन में सवार जिस महिला को बच्चा चोर बताकर पीटा गया, असल में वह उस बच्चे की मां है. जीआरपी ने यह भी कहा है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि बच्चा बैग में नहीं था. वह मां की गोद में ही था.

Also Read

बच्चा चोर के संदेह में बीरभूम में भी कानून हाथ में लेने के मामले बढ़े

बनगांव: दो जगहों पर बच्चा चोर होने के संदेह में सामूहिक पिटाई

बच्चा चोर गिरोह की 3 महिला सदस्य गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें