West Bengal News: बीरभूम के जंगल में छापेमारी, एक घर से विस्फोटकों का जखीरा बरामद
West Bengal News: पश्चिम बंगाल पुलिस ने बीरभूम जिले से विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया है. हस्ती कड़ा जंगल में एक घर से 20 हजार डेटोनेटर और 15 हजार जिलेटिन की छड़ें बरामद की गयी हैं.
West Bengal News: बीरभूम (पश्चिम बंगाल), मुकेश तिवारी-पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट थाना क्षेत्र के हस्ती कड़ा जंगल में एक घर से भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया गया है. विस्फोटकों में करीब 20 हजार डेटोनेटर और 15 हजार जिलेटिन की छड़ें मिली हैं. पुलिस जांच में जुटी है.
बड़ी संख्या में पुलिस सुबह-सवेरे पहुंची जंगल
जिला प्रवर्तन विभाग की टीम ने मंगलवार की सुबह छापेमारी की. रामपुरहाट के हस्ती कड़ा जंगल में बड़ी संख्या में पुलिस दाखिल हुई, जहां जंगल के अंदर एक छोटा सा घर दिखा. कमरे में घुसते ही अधिकारी हैरान रह गए. वहां विस्फोटकों का जखीरा था. सभी विस्फोटकों को पेटी में रखा गया था. जैसे ही उन पेटियों को खोला गया, जांचकर्ताओं की आंखें फटी की फटी रह गईं. पेटी से भारी मात्रा में डेटोनेटर और जिलेटिन की छड़ें निकलीं. कुल 22 रोल जिलेटिन की छड़ें और 6 पेटियों में डेटोनेटर बरामद हुए. रामपुरहाट में कई पत्थर की खदानें हैं. कई जगहों पर अवैध ब्लास्टिंग कर पत्थर काटने का काम किया जाता है. आशंका जतायी जा रही है कि शायद इनके इस्तेमाल के लिए यहां विस्फोटक रखे गए हों.
कमरे में लिखे मिले हैं दो नाम
जंगल में जिस घर के कमरे से विस्फोटकों को बरामद किया गया है, उन कमरे की दीवार पर स्याही से दो नाम लिखे पाए गए हैं. एक नाम साधन कूड़े और दूसरा भजन कूड़े है. कौन हैं ये दोनों लोग? क्या वे किसी तरह इस विस्फोटक से जुड़े हुए हैं? उनकी तलाश भी शुरू हो गयी है. अधिकारियों को जानकारी मिली है कि यहां से विस्फोटक झारखंड के रास्ते मुर्शिदाबाद जाता था. मुर्शिदाबाद से विस्फोटक बांग्लादेश भेजा जाता था. डीएसपी डीईबी स्वपन चक्रवर्ती ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राजनारायण मुखोपाध्याय से मिली जानकारी के बाद जंगल में छापेमारी की गयी.
ये भी पढ़ें: खागड़ागढ़ मामले में जेल में बंद आतंकवादी तारिकुल से होगी पूछताछ