West Bengal News: कोलकाता में 2 गैंग की मारपीट के बीच हुई फायरिंग, युवक को लगी गोली

West Bengal News: कोलकाता में दो गिरोह के सदस्यों के बीच मारपीट के दौरान एक गिरोह की ओर से फायरिंग की गई, जिसमें एक युवक जख्मी हो गया.

By Mithilesh Jha | June 15, 2024 2:23 PM
an image

West Bengal News|कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में दो गैंग के बीच हुए विवाद के दौरान एक गिरोह के सदस्य ने फायरिंग कर दी, जिसमें एक युवक जख्मी हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कोलकाता के पार्क स्ट्रीट इलाके में हुई फायरिंग

घटना पार्क स्ट्रीट के किड स्ट्रीट और मिर्जा गालिब स्ट्रीट के संगम पर हुई. यहां दो अलग-अलग गिरोह के सदस्य आपस में उलझ गए. इसी दौरान एक गिरोह के सदस्यों ने फायरिंग कर दी. गोली वहां मौजूद एक युवक को लगी, जिससे वह घायल हो गया.

फायरिंग में जख्मी हुआ तालतला का एखलास बेग

फायरिंग में जख्मी हुए युवक का नाम एखलास बेग (29) बताया गया है. वह कोलकाता के ही तालतला इलाके का निवासी है. गोली लगने के बाद घायल हालत में उसे सीएमएमसी अस्पताल ले जाया गया. वहां उसका इलाज चल रहा है.

पार्क स्ट्रीट थाने की पुलिस ने दर्ज किया एखलास का बयान

खबर पाकर वहां पहुंची पार्क स्ट्रीट थाने की पुलिस को अपने बयान में एखलास ने बताया कि वह जब इलाके में शुक्रवार रात को अपने दोस्तों से मिलने आया था, उसी समय सोना नाम का एक युवक वहां अपने गिरोह के सदस्यों के साथ पहुंचा.

…और सोना ने जेब से रिवॉल्वर निकालकर कर दी फायरिंग

सोना और उसके साथियों ने उसे घेर कर पीटना शुरू कर दिया. इस बीच, सोना ने जेब से रिवॉल्वर निकाल कर फायरिंग कर दी. उसके रिवॉल्वर से निकली एक गोली उसे लग गई. इसके बाद उसे जख्मी हालत में छोड़कर सभी वहां से फरार हो गए.

युवक के बयान के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. इस घटना के बाद से इलाके के लोग काफी आतंकित हैं. इलाके में भारी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गई है. बताया जा रहा है की पुरानी रंजिश के कारण फायरिंग की घटना हुई है.

इसे भी पढ़ें

Bengal Crime News : कसबा के इंदू पार्क में उलझे दो इलाके के लोग, बमबाजी व फायरिंग से दहला इलाका

दिल्ली के तिलकनगर में कार शोरूम में फायरिंग करने वाला कुख्यात अपराधी कोलकाता से अरेस्ट

Exit mobile version