West Bengal News: जूनियर महिला डॉक्टर से दरिंदगी मामले में गिरफ्तार संजय रॉय 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

West Bengal News: पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की लेडी डॉक्टर से दरिंदगी मामले में गिरफ्तार संजय रॉय को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

By Guru Swarup Mishra | August 10, 2024 6:56 PM

West Bengal News: पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (RG Kar Medical College and Hospital) की जूनियर महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में गिरफ्तार संजय रॉय को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गिरफ्तारी के बाद उसे सियालदाह की अदालत में पेश किया गया. आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (बलात्कार) और 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

लेडी डॉक्टर से दरिंदगी मामले में संजय रॉय गिरफ्तार

लेडी डॉक्टर से दरिंदगी मामले में पुलिस ने संजय रॉय को गिरफ्तार किया था और लालबाजार ले जाकर उससे पूछताछ की थी. आरोपी अस्पताल का ड्यूटी होम गार्ड है. हादसे की रात जूनियर महिला डॉक्टर ड्यूटी पर थी. रात करीब दो बजे भोजन करने के बाद वह सेमिनार हॉल गयी थी. उसके बाद से ही उसे नहीं देखा गया था. इसके बाद उसका शव बरामद हुआ था.

न्याय की मांग कर रहे जूनियर डॉक्टर

पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की इमरजेंसी बिल्डिंग के चौथे तल पर सेमिनार हॉल से एक जूनियर महिला डॉक्टर का शव अर्धनग्न अवस्था में बरामद होने के बाद बवाल मचा है. बंगाल के विभिन्न अस्पतालों में जूनियर डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया. सभी महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में न्याय की मांग कर रहे थे.

दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले

आंदोलन कर रहे डॉक्टरों ने मांग की है कि लेडी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या करने के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. आरजी कर अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि हालात इस कदर हो गए हैं कि वे अस्पताल में भी सुरक्षित नहीं हैं. नाराज जूनियर डॉक्टरों ने सिर्फ आरजी कर अस्पताल में ही नहीं, बल्कि पश्चिम बंगाल के कई अस्पतालों में जमकर हंगामा किया.

क्या बोले पश्चिम बंगाल के मंत्री शोभनदेब चट्टोपाध्याय

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल की घटना को लेकर पश्चिम बंगाल के मंत्री शोभनदेब चट्टोपाध्याय ने कहा कि इस वारदात की वे कल्पना तक नहीं कर सकते. वे मानते ​हैं कि एक व्यक्ति ये काम नहीं कर सकता है.

Also Read: R G Kar Hospital Incident : ममता बनर्जी ने जूनियर डाॅक्टर हत्याकांड पर कहा- अपराधियों को मिले फांसी

Also Read: R G Kar Hospital Incident : कोलकाता में निर्भया कांड, डाॅक्टर से हुई दरिदंगी, विभिन्न सरकारी अस्पतालों में हंगामा व प्रदर्शन

Next Article

Exit mobile version