West Bengal News : अब बंगाल में शराब पीने वालों पर लगेगा जुर्माना, जानें क्या है कारण

West Bengal News : पोस्टर में यह भी कहा गया है कि यदि कोई व्यक्ति सड़क के किनारे शराब पीने वाले शख्स को सटीक प्रमाण के साथ पकड़वाने में मदद करता है, तो उसे इनाम स्वरूप 1001 रुपये दिये जायेंगे.

By Shinki Singh | November 4, 2024 2:49 PM

West Bengal News : पश्चिम बंगाल में अब सड़क के किनारे शराब पीने पर देना होगा 5001 रुपये का जुर्माना. यह फरमान पांसकुड़ा के राजसहर गांव के लोगों का है. इस बाबत गांव के अलग-अलग हिस्सों में पोस्टर भी लगाये गये हैं. पोस्टर में यह भी कहा गया है कि यदि कोई व्यक्ति सड़क के किनारे शराब पीने में वाले शख्स को सटीक प्रमाण के साथ पकड़वाने में मदद करता है, तो उसे इनाम स्वरूप 1001 रुपये दिये जायेंगे. असल में गांव में मुख्य सड़क मार्ग के दोनों ओर खेत हैं. ग्रामीण सड़क के किनारे शराब पीने वाले लोगों से काफी परेशान हैं.

शराब पीने में वाले शख्स के बारे में जानकारी देने पर मिलेगा इनाम

शराब पीने वाले लोग शराब की बोतलें व अन्य सामान खेत में फेंक देते हैं, जिससे कृषि कार्य के दौरान किसान चोटिल भी हो जाते हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि इस बारे में संबंधित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी को बताने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. यही वजह है कि ग्रामीण के लोगों ने सड़क के किनारे शराब पीने वाले लोगों से जुर्माना वसूलने का फैसला लिया है. ग्रामीणों का कहना है कि जुर्माने की राशि का उपयोग गांव में विकास कार्यों के लिए किया जायेगा.

Also Read : Kolkata News : तृणमूल कांग्रेस 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले ही अपनी सांगठनिक ताकत बढ़ाने में जुटी

अलग-अलग जगहों पर लगाये गये पोस्टर

पश्चिम पांसकुड़ा मंडल-चार के भाजपा अध्यक्ष गोपाल साहू ने आरोप लगाया कि पुलिस-प्रशासन ही नहीं, बल्कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेता के उदासीन रवैये के कारण इलाके में शराब की बिक्री ज्यादा हो रही है. इलाके का माहौल खराब हो रहा है. कई बार संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराने पर भी कोई फायदा नहीं हुआ. ऐसे में गांव के लोगों ने शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ कदम उठाने का फैसला लिया है.

पांसकुड़ा के राजसहर गांव के लोगों का फरमान

पांसकुड़ा ब्लॉक तृणमूल के अध्यक्ष सुजीत राय ने भाजपा नेता के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं पर अंकुश केवल पुलिस व प्रशासन के द्वारा संभव नहीं है. लोगों के सचेत व जागरूक रहने की भी जरूरत है. भाजपा की ओर से तृणमूल व पुलिस-प्रशासन को लेकर जो टिप्पणी की जा रही, वह सटीक नहीं है. तृणमूल भी इलाके का माहौल अच्छा चाहती है.

Also Read : Kolkata Crime News : एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 8 करोड़ का ड्रग्स जब्त, झारखंड से असम ले जा रहे थे तस्कर

Next Article

Exit mobile version