West Bengal News : हावड़ा में जलजमाव की समस्या जल्द होगी खत्म, बनेंगे चार पंपिंग स्टेशन

West Bengal News : जानकारी के अनुसार, ये पंपिंग स्टेशन उत्तर, मध्य, दक्षिण हावड़ा और बाली में बनाये जायेंगे. इन स्टेशनों को हुगली नदी के किनारे बनाये जाने की योजना है. इसके लिए जगह की तलाश की जा रही है.

By Shinki Singh | August 30, 2024 5:14 PM
an image

West Bengal News : पश्चिम बंगाल में जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए हावड़ा नगर निगम ने शहर में चार पंपिंग स्टेशन बनाने का फैसला लिया है. इस पर करीब दो करोड़ की लागत आयेगी. निगम ने यह प्रस्ताव शहरी विकास विभाग को भेजा है. जानकारी के अनुसार, ये पंपिंग स्टेशन उत्तर, मध्य, दक्षिण हावड़ा और बाली में बनाये जायेंगे. इन स्टेशनों को हुगली नदी के किनारे बनाये जाने की योजना है. इसके लिए जगह की तलाश की जा रही है.

हावड़ा में जलजमाव की समस्या जल्द होगी खत्म

पंपिंग स्टेशनों के चालू होने पर कुछ घंटों के अंदर ही पानी निकाल लिया जायेगा. पंपिंग स्टेशन से एक पाइप को उस अंचल के बड़े नाले से जोड़ा जायेगा, जहां जलजमाव की समस्या अधिक होती है. पंपिंग स्टेशन को चालू कर पानी को खींचकर सीधे नदी में फेंका जायेगा.

Also read : Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने अपने बयान पर दी सफाई कहा, मेरे खिलाफ हो रहा है झूठा प्रचार

हरी झंडी मिलते ही काम हो जायेगा शुरु :डॉ सुजय चक्रवर्ती

यह सही है कि शहरवासी जलजमाव से बेहद परेशान है. पहले की तुलना में कई जगहों पर पानी कुछ घंटों के अंदर ही निकल जाता है, लेकिन कुछ जगहों पर पानी निकलने में समय लगता है. इसलिए चार पंपिंग स्टेशन बनाने के लिए संबंधित विभाग के पास प्रस्ताव भेजा गया है. हरी झंडी मिलते ही काम शुरू हो जायेगा.

Also read : Mamata Banerjee : पीएम मोदी का नहीं आया जवाब, ममता बनर्जी ने फिर लिखा पत्र, रखी ये मांग

Exit mobile version