हावड़ा के शिवपुर में कार-ट्रेलर टक्कर में 3 की मौत, बुझ गया घर का चिराग
West Bengal News: पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. एक घर का चिराग बुझ गया.
West Bengal News|हावड़ा (पश्चिम बंगाल), कुंदन कुमार झा : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटे हावड़ा जिले में एक भीषण सड़क हादसे में दो मासूम समेत 3 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक की उम्र 25 साल, दूसरे की 12 और तीसरे की 11 साल है. दुर्घटनाग्रस्त कार पर तृणमूल कांग्रेस के विधायक का नेम प्लेट लगा था. हालांकि, विधायक ने कहा है कि यह कार उनकी नहीं है.
शिवपुर के फोरशोर रोड पर ट्रेलर से टकराई तेज रफ्तार कार
पुलिस ने बताया कि शिवपुर थाना अंतर्गत फोरशोर रोड पर शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर से टकरा गई. हादसे में कार के चालक और 2 बच्चों की मौत हो गई. 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों को कोलकाता रेफर कर दिया गया है.
कार पर लगा था विधायक का नेम प्लेट
दुर्घटनाग्रस्त कार पर दक्षिण 24 परगना के मगराहाट पश्चिम से विधायक गयासुद्दीन मोल्ला का नेम प्लेट लगा था. घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. राहत व बचाव कार्य शुरू हुआ. कार में फंसे 5 लोगों को काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सका. सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 2 को मृत घोषित कर दिया. तीसरे की मौत रविवार सुबह होने की खबर है. दोनों घायलों को कोलकाता रेफर कर दिया गया.
डोमजूर के बांकड़ा से वाटगंज लौट रही थी कार
कार चालक मुश्ताक खान कोलकाता के वाटगंज का रहने वाला था. डोमजूर के बांकड़ा में उसके परिजन रहते हैं. शनिवार को बांकड़ा वाले घर पर कोई आयोजन था. इसमें शामिल होने के लिए मुश्ताक अपने 5 रिश्तेदारों को लेकर बांकड़ा आया था. रात के करीब 12:30 बजे सभी को लेकर वाटगंज के लिए रवाना हुआ. रात के करीब एक बजे फोरशोर रोड पर कार अनियंत्रित होकर सामने खड़े ट्रेलर से जाकर टकरायी.
टक्कर के बाद ट्रेलर के अंदर घुस गई कार
कार की रफ्तार इतनी अधिक थी कि सामने का हिस्सा ट्रेलर के अंदर घुस गया. तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ वहां जुट गई. पुलिस को खबर दी गयी. कार के अंदर फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला गया. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मुश्ताक खान और एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया. घटना के कारण फोरशोर रोड पर जाम लग गयी.
सीसीटीवी फुटेज से दुर्घटना के कारणों का पता लगा रही पुलिस
क्रेन की मदद से कार को वहां से हटाया गया. इसके बाद ट्रैफिक सेवा सामान्य हो पाई. पुलिस ने बताया कि इस कार के बारे में विधायक से बात की गयी. विधायक ने कहा कि यह गाड़ी उनकी नहीं है. सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
शनिवार शाम को मुश्ताक रिश्तेदारों को लेकर बांकड़ा आया था. शनिवार रात को खबर मिली कि गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. अस्पताल जाने पर पता चला कि मुश्ताक और दो बच्चे नहीं रहे. मुश्ताक पहले विधायक गयासुद्दीन मोल्ला की गाड़ी चलाता था. कार में विधायक का नेम प्लेट क्यों लगी है, मुझे नहीं मालूम.
मोहम्मद मुख्तार, मृत चालक के पिता
दुर्घटनाग्रस्त कार मेरी नहीं है. मुश्ताक पहले मेरी गाड़ी चलाता था. 3 महीने पहले उसने नौकरी छोड़ दी. दुर्घटनाग्रस्त कार से मेरा कोई लेना-देना नहीं है. गाड़ी पर नेम प्लेट होने की जानकारी मुझे घटना के बाद मिली है.
गयासुद्दीन मोल्ला, विधायक, मगराहाट पश्चिम, दक्षिण 24 परगना
Also Read
महिला पर जानलेवा हमला करने के आरोप में पति किया गया गिरफ्तार
बंगाल में दूसरे राज्यों के अपराधियों को घुसने से रोके पुलिस : फिरहाद