West Bengal : अगले साल सरकारी कर्मचारियों की होगी बल्ले-बल्ले, यहां जानें वजह

West Bengal : भाईफोटा के अगले दिन अतिरिक्त छुट्टी देने पर सरकारी कर्मचारियों को शनिवार-रविवार तक लगातार 9 दिन की छुट्टी मिलेगी.

By Shinki Singh | November 18, 2024 12:45 PM

West Bengal : राज्य सरकार के कर्मचारी अभी से छुट्टी की सूची काे लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन वित्त विभाग ने अभी तक अगले साल (2025) के लिए सरकारी कार्यालयों में छुट्टियों की सूची की अधिसूचना जारी नहीं की है. लेकिन अगले साल जिस तरह से विभिन्न त्योहारों के दिन पड़ेंगे, उसके चलते इस साल का फॉर्मूला अपनाने से सरकारी दफ्तरों में पूजा की छुट्टियां कम हो जाएंगी. इस साल पूजा के दौरान सरकारी कार्यालयों में शनिवार और रविवार को मिलाकर लगातार 16 दिन की छुट्टी थी.

कालीपूजा व भाईफोटा पर मिलेगी अधिक छुट्टी

राज्य सरकार के कर्मचारियों को अगले साल पूजा के दौरान लगातार 13 दिनों की छुट्टी मिल सकती है. वहीं इस साल की तुलना में सरकारी कर्मचारियों को अगले साल कालीपूजा-भाईफोटा के दौरान अधिक दिनों की छुट्टी मिल सकती है. इस बार कालीपूजा के दौरान सरकारी कर्मचारियों को शनिवार-रविवार काे मिलाकर लगातार 5 दिन की छुट्टी मिली थी. अगले साल से अगर बीच में 3 छुट्टियां दी गईं तो कालीपूजा-दिवाली के दौरान सरकारी कर्मचारियों को लगातार 9 दिन की छुट्टी और मिल सकती है.

Also Read : Fire in Acropolis Mall : कोलकाता के एक्रोपोलिस मॉल में फिर लगी आग, फैली दहशत

सरकारी कर्मचारियों को पूजा के दौरान मिलेगी 13 दिन की छुट्टी

अगले साल 2025 में चतुर्थी 26 सितंबर शुक्रवार को है. लक्ष्मी पूजा सोमवार, 6 अक्टूबर को है. लक्ष्मी पूजा के बाद दो दिन की छुट्टी मिलेगी तो सरकारी कर्मचारियों को पूजा के दौरान शनिवार- रविवार समेत 13 दिन की छुट्टी मिलेगी. इस साल सरकारी कर्मचारियों को 2 अक्टूबर को महालया पर अलग से छुट्टी नहीं मिली. आने वाले साल में भी महालया (28 सितंबर) रविवार को है. अगले साल काली पूजा 20 अक्टूबर को है. कालीपूजा के बाद 23 अक्टूबर गुरुवार को दो दिन की अतिरिक्त छुट्टी दी जायेगी. भाईफोटा के अगले दिन अतिरिक्त छुट्टी देने पर सरकारी कर्मचारियों को शनिवार-रविवार तक लगातार 9 दिन की छुट्टी मिलेगी. वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने बताया कि काली पूजा के बाद दो दिन की छुट्टी दी जा चुकी है.

Also Raed : West Bengal : अगले साल सरकारी कर्मचारियों की होगी बल्ले-बल्ले, यहां जानें वजह

Next Article

Exit mobile version