West Bengal : एनआईए ने माओवादियों से संबंधों को लेकर बंगाल में 12 जगहों पर मारे छापे

West Bengal : एनआईए के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार माओवादी संगठन में इन लोगों की भूमिका का पता लगाने के लिए ये छापे मारे जा रहे हैं.

By Shinki Singh | October 1, 2024 1:27 PM

West Bengal : एनआईए के अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल में माओवादियों से कथित तौर पर संबद्ध लोगों के कोलकाता समेत 12 परिसरों पर मंगलवार को एक साथ छापे मारे. एक आधिकारिक सूत्र ने यह जानकारी दी.सूत्र ने बताया कि दो महिलाओं और उनके सहयोगियों के माओवादियों के साथ कथित संबंधों के सिलसिले में नेताजी नगर, पानीहाटी, बैरकपुर, सोदेपुर, आसनसोल और पश्चिम बंगाल के कई अन्य स्थानों पर छापेमारी जारी है.

छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज किए गए जब्त

उन्होंने बताया कि इन महिलाओं ने पूर्वी भारत में माओवादी नेटवर्क फैलाने के लिए उन्हें भेजे गए धन का कथित तौर पर इस्तेमाल किया.सूत्र ने कहा, माओवादी संगठन में इन लोगों की भूमिका का पता लगाने के लिए ये छापे मारे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज जब्त किए गए हैं.

Also Read : Durga Puja 2024 : ममता बनर्जी महालया से पहले ही करेंगी पूजा पंडालों का उद्घाटन

Next Article

Exit mobile version