Loading election data...

West Bengal : महालया पर रेलमंत्री ने बंगाल के लोगों को दी कई रेल योजनाओं की सौगात

West Bengal : अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे को भूमि सौंपने से संबंधित मुद्दों के कारण राज्य में वर्तमान में 61 परियोजनाएं लंबित हैं.

By Shinki Singh | October 2, 2024 6:42 PM

West Bengal :  महालया के अवसर शारदीय नवरात्र की बधाई देते हुए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को बंगाल के लोगों को कई रेल योजनाओं की सौगात दी. इसमें मुख्य रूप से आजिमगंज-काशिमबाजार, कृष्णानगर-आजिमगंज ट्रेन सेवा, राधिकापुर-आनंद बिहार ट्रेन सेवा, सियालदह स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट और 12 कोच वाली सियालदह-रानाघाट ईएमयू ट्रेन सेवा के साथ मंडल में सभी 900 ईएमयू ट्रेनों को 9 से 12 कोच में रूपांतरित करना है.

ईएमयू ट्रेन सेवा 9 कोच से 12 कोच में किया गया रूपांतरित

दोपहर 12 बजे सियालदह स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में रेलमंत्री ने सबसे पहले स्टेशन के छह नंबर प्लेटफॉर्म से सियालदह-रानाघाट ईएमयू ट्रेन सेवा, जिसे 9 कोच से 12 कोच में रूपांतरित किया गया था, को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके साथ वर्चुवली माध्यम से राधिकापुर, विष्णुपुर और काशिमबाजार स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम से रेलमंत्री ने आजिमगंज-काशिमबाजार, कृष्णानगर-आजिमगंज और राधिकापुर-आनंद बिहार ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Also Read : Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा,गांधी जी के न्यायपूर्ण और समावेशी समाज के निर्माण का संकल्प लें

अब तीन लाख अतिरिक्त यात्री कर सकेंगे यात्रा

सियालदह में ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ाने की मांग पहले से ही थी, इस दिशा में बुधवार को ऐतिहासिक कार्य हुआ है. पहले प्लेटफॉर्मों की लंबाई बढ़ायी गयी और अब ट्रेन कोचों को नौ से बढ़ा कर सियालदह स्टेशन से रवाना होने वाली प्रत्येक ईएमयू को 12 कोच कर दिया गया है. इससे तीन लाख अतिरिक्त यात्रा ट्रेनों में यात्रा कर सकेंगे.रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव बुधवार सुबह सबसे पहले हाइट रोड स्थित ‘ब्रेथवेट एंड कंपनी लिमिटेड’ के कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने गांधी जयंती पर आयोजित स्वच्छ भारत कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

Also Read : Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा,भारत में सेमीकंडक्टर क्रांति का नेतृत्व करने को बंगाल तैयार

राज्य सरकार के असहयोग से राज्य में 61 परियोजनाएं पड़ी हैं लंबित

श्री वैष्णव ने कहा कि रेलवे को भूमि सौंपने से संबंधित मुद्दों के कारण राज्य में वर्तमान में 61 परियोजनाएं लंबित हैं. मेट्रो रेल परियोजनाओं को लेकर भी जमीन मुद्दा बना हुआ है, जहां भूमि संबंधी मुद्दों के कारण काम आगे नहीं बढ़ पा रहा है. रेल मंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं को पूरा करने के लिए तृणमूल कांग्रेस सरकार को राजनीति से ऊपर उठने की आवश्यकता है. चुनाव हो गया अब उन्हें पश्चिम बंगाल की जनता के साथ न्याय करना चाहिए.

Also Read : Bengal Flood : ममता बनर्जी की बड़ी घोषणा, बाढ़ में मारे गये लोगों के परिजनों काे मिलेंगे दो-दो लाख

Next Article

Exit mobile version