West Bengal : बांकुड़ा में चलती ट्रेन से प्लेटफार्म पर गिरा यात्री फिर

West Bengal : मिली जानकारी के अनुसार परिवार बांकुड़ा जिले के बेलिया तोड़ थाना इलाके के निवासी है वे ट्रेन से बांकुड़ा से तालगोरिया जा रहे थे.

By Shinki Singh | October 12, 2024 4:32 PM

West Bengal, प्रणव बैरागी : बांकुड़ा में चलती ट्रेन से उतरने के दौरान अचानक गिर पड़े यात्री को आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा ने बचाया है.आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा के अनुसार हावड़ा चक्रधरपुर जब बांकुड़ा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर पहुंची. जब वह ट्रेन अपने निर्धारित समय के मुताबिक रवाना हुई तो मौके पर मौजूद आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा के कांस्टेबल के मंडल एवम डी चक्रवर्ती ने देखा कि एक पुरुष अपनी पत्नी और बेटी के साथ उक्त ट्रेन में चढ़ गया, लेकिन ट्रेन चालू होने के कारण उसकी दूसरी बेटी नहीं चढ़ सकी.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Video-2024-10-12-at-11.01.13.mp4

पत्नी और बेटी भी अचानक गिर गई ट्रेन से

पिता ट्रेन से उतर गया. इस दौरान उसकी पत्नी और उसकी बेटी ने चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश की लेकिन दुर्भाग्य से ट्रेन के दरवाज़े के हैंडल को पकड़ नहीं सकी, परिणामस्वरूप वह चलती ट्रेन के फुटबोर्ड से नीचे गिर गई और उसका पैर चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के गैप में आ गया. तुरंत मौजूद कांस्टेबल के. मंडल और कांस्टेबल डी. चक्रवर्ती ने तुरंत खींचकर उनकी जान बचाई. इसी बीच उसकी बेटी भी उक्त ट्रेन से कूद गयी और प्लेटफार्म पर गिर गयी.

आरपीएफ की सूझ-बूझ से बची जान

मिली जानकारी के अनुसार परिवार बांकुड़ा जिले के बेलिया तोड़ थाना इलाके के निवासी है वे ट्रेन से बांकुड़ा से तालगोरिया जा रहे थे. उसी बीच उन्होंने अपना बैग वापस पाने का अनुरोध किया जो उक्त ट्रेन में छूट गया था, तब शिफ्ट अधिकारी ने तुरंत छतना में ड्यूटी पर मौजूद कैंपिंग स्टाफ से संपर्क किया उक्त बैग को प्राप्त करके आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा लाया गया और उचित सत्यापन और पहचान के बाद उनका बैग उन्हें सौंप दिया गया,उन्होंने उनकी जान बचाने के लिए आरपीएफ बांकुड़ा की सराहना की.

Next Article

Exit mobile version