बंगाल में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हत्याएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. स्वतंत्रता दिवस के दिन भी हुगली जिला अंतर्गत आरामबाग क्षेत्र में एक भाजपा कार्यकर्ता की निर्मम हत्या की गयी है. उसकी पहचान सुदर्शन प्रमाणिक के तौर पर हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2020 5:14 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हत्याएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. स्वतंत्रता दिवस के दिन भी हुगली जिला अंतर्गत आरामबाग क्षेत्र में एक भाजपा कार्यकर्ता की निर्मम हत्या की गयी है. उसकी पहचान सुदर्शन प्रमाणिक के तौर पर हुई है.

प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री सुब्रत चटर्जी ने बताया कि सुदर्शन प्रमाणिक जिले के खानाकुल विधानसभा अंतर्गत 245 नंबर बूथ के सक्रिय कार्यकर्ता थे. शनिवार को तिरंगा फहराने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसी में शामिल होने के लिए सुदर्शन पहुंचे थे.

वह झंडा फहराने की तैयारी कर रहे थे. उसी समय कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. सुदर्शन को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं को भी मारा पीटा गया है. सुरजीत सामंत नाम के एक और भाजपा नेता को गंभीर चोटें आयी हैं.

उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां चिकित्सक इलाज कर रहे हैं. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सख्त तेवर अख्तियार किया है. भाजपा महासचिव व प्रदेश प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया: ममता राज में स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराना भी अपराध हो गया.

आरामबाग क्षेत्र के भाजपा के बूथ कार्यकर्ता सुदर्शन प्रमाणिक की इसी मामले में हत्या कर दी गयी. शक है कि ये टीएमसीके गुंडों का काम है. आज हमें इस गुंडा राज से मुक्त होने का संकल्प लेना ही होगा.पार्टी ने अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है. ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने इसे लेकर ममता बनर्जी सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में ना तो आजादी बची है और ना ही लोकतंत्र. स्वतंत्रता दिवस के दिन झंडा फहराने जा रहे भाजपा कार्यकर्ता की जिस निर्मम तरीके से हत्या हुई है वह दिल दहलाने वाला है. पार्टी हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रही है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो व्यापक आंदोलन होगा.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Next Article

Exit mobile version