West Bengal : आइएएस अधिकारी संजीव हंस के करीबी पुष्प राज गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

West Bengal : बताया जा रहा है कि मूल रूप से कोलकाता के रहने वाले पुष्पराज मामले में गिरफ्तार हंस और गुलाब के साथ मिलकर काम करता था.

By Shinki Singh | October 22, 2024 5:32 PM

West Bengal : Corruption cases में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) के अधिकारी और बिहार सरकार में उर्जा विभाग के पूर्व सचिव संजीव हंस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व विधायक गुलाब यादव के करीबियों पर भी कार्रवाई जारी है. अब उक्त मामले में इडी ने हंस के करीबी माने जाने वाले कोलकाता के एक कारोबारी पुष्प राज बजाज को गिरफ्तार किया है.

लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने पुष्पराज काे किया गिरफ्तार

सूत्रों के अनुसार, उससे लंबी पूछताछ के बाद ईडी के अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार किया है. इतना ही नहीं मामले की जांच के तहत उसके आवास से जरुरी दस्तावेज व डिजिटल उपकरण भी जब्त किये जाने की बात सामने आयी है. हंस और गुलाब यादव पर दर्ज न शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) मामले में यह पांचवीं गिरफ्तारी की है. इससे पूर्व इ़डी ने हंस, गुलाब के साथ ही प्रवीण चौधरी और शादाब अहमद नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया था.

Also Read : Cyclone Dana in WB : चक्रवात के पूर्वानुमान के बाद तटरक्षक बल सतर्क

क्या है मामला

बताया जा रहा है कि मूल रूप से कोलकाता के रहने वाले पुष्पराज मामले में गिरफ्तार हंस और गुलाब के साथ मिलकर काम करता था. उसके रियल इस्टेट व इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों से जुड़े व्यवसाय में शामिल होने की बात सामने आयी है. उक्त मामले की जांच के तहत इडी के अधिकारियों ने 10 सितंबर से 13 सितंबर के अंतराल में कोलकाता, दिल्ली और मुंबई छापेमारी की थी. पुष्पराज के दक्षिण कोलकाता व सॉल्टलेक स्थित ठिकानों पर केंद्रीय जांच एजेंसी ने 12 सितंबर को इडी ने तलाशी अभियानन चलाया था. पुष्प राज के साथ ही इडी ने दिल्ली में विपुल बंसल और मुंबई में एसके खान के ठिकानों पर छापा मारा था.

West Bengal : कल्याण बनर्जी ने गुस्से में कांच की फोड़ी बोतल, हुए निलंबित यहां जानें पूरा अपडेट

Next Article

Exit mobile version