19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : चूहों ने कुतरे बिजली के तार, काशीपुर श्मशान घाट पर 12 घंटे बंद रही चूल्ही

West Bengal : नगर निगम के केंद्रीय भवन के प्रांगण में चूहों का प्रकोप कोई नई बात नहीं है. इस बार श्मशानघाट पर भी चूहों का प्रकोप बढ़ गया है.

West Bengal : पश्चिम बंगाल में चूहों ने श्मशान घाट की भट्टी का बिजली का तार काट दिया, जिसके कारण लगभग पूरे दिन दाह संस्कार रुका रहा. घटना काशीपुर के रतनबाबू घाट के पास श्री श्री रामकृष्ण महाश्मशान में हुई. खबर है कि दोबारा दाह संस्कार शुरू करने में कई घंटों का समय लग गया. सुबह समस्या सामने आने के बाद कोलकाता नगर निगम ने सोशल मीडिया पर श्मशान घाट को बंद करने की घोषणा की.

नगर निगम के प्रांगण में चूहों का प्रकोप कोई नई बात नहीं

नगर निगम के केंद्रीय भवन के प्रांगण में चूहों का प्रकोप कोई नई बात नहीं है. इस बार श्मशानघाट पर भी चूहों का प्रकोप बढ़ गया है.पता चला है कि चूहों ने बिजली भट्टी के कंट्रोल पैनल के तार काट दिये हैं तीन बिजली भट्टियां और दो लकड़ी भट्टियां पूरी तरह से बंद हो गई हैं क्योंकि प्रदूषण नियंत्रण मशीनें भी काम नहीं कर रही थीं. नगर निगम की ओर से विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी गई कि विद्युत लाइन पर तत्काल कुछ कार्य कराया जाना है.इसलिए शाम सात बजे तक दाह संस्कार बंद रहेगा.

Also Read : Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने बांग्लादेश हिंसा पर केंद्र के रुख का किया समर्थन

लोगों को भारी परेशानी का करना पड़ा सामना

इसके कारण, बरानगर, डनलप क्षेत्र, उत्तर कोलकाता का एक हिस्सा और उत्तरी उपनगरों के लोग, शवों का दाह संस्कार करने आए और स्वाभाविक रूप से परेशानी में पड़ गए. सूत्रों के अनुसार, कुल तीन शव वापस भेजे गए. मालूम हो कि सुबह करीब आठ बजे जोरदार आवाज हुई. इसके बाद सभी बिजली सेवाएं बंद कर दी गईं. इसकी जानकारी नगर निगम के विद्युत विभाग और सीईएससी को दी गई.

Also Read : Mamata Banerjee : ममता बनर्जी आज हेमंत सोरेन की ताजपोशी में होंगी शामिल

कई घंटों तक बंद रही चूल्ही

कर्मचारियों ने आकर देखा तो कंट्रोल पैनल के कई तार चूहों ने काट दिये थे, जिससे शॉर्ट सर्किट हो गया था.इसकी वजह से कंट्रोल पैनल को काफी नुकसान पहुंचा था. इसके अलावा हाई वोल्टेज लाइन से जुड़े अन्य उपकरण भी क्षतिग्रस्त हो गए. तत्काल आधार पर मरम्मत कार्य शुरू किया गया. गेट के बाहर एक नोटिस भी लगा दिया गया था कि श्मशान घाट बंद है. श्मशान घाट के एक कर्मचारी ने बताया कि हर महीने की 20 तारीख को श्मशान घाट में जांच का कार्य किया जाता है. हालांकि चूहों के उत्पात से से ऐसी घटना होगी, इसकी उम्मीद नहीं थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें