23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal News: रात भर धरने के बाद पुलिस ने रूपा गांगुली को किया गिरफ्तार, ले गई लालबाजार

West Bengal : भाजपा नेता को बांसद्रोणी पुलिस स्टेशन से लालबाजार ले जाया गया. गुरुवार सुबह कुछ पुलिस अधिकारियों ने रूपा को सूचित किया कि उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है.

West Bengal : पश्चिम बंगाल के बांसद्रोणी थाने में रातभर धरने पर बैठने के बाद गुरुवार सुबह पुलिस ने रूपा गंगोपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया है. भाजपा नेता को बांसद्रोणी पुलिस स्टेशन से लालबाजार ले जाया गया. गुरुवार सुबह करीब 10 बजे कुछ पुलिस अधिकारियों ने रूपा को सूचित किया कि उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है. इसके बाद बांसद्रोणी थाना परिसर से रुपा को पुलिस गाड़ी में उठा कर ले गई. उनके साथ महिला पुलिसकर्मी भी थीं. रूपा गांगुली ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें वॉशरूम जाने की इजाजत भी नहीं दी.

रूपा गांगुली को रखा गया है लालबाजार के सेंट्रल लॉकअप में

रुपा गांगुली की गिरफ्तारी को लेकर प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद शमिक भट्टाचार्य ने कहा, उन्होंने बांसद्रोणी की घटना का विरोध किया और थाने में बैठ गईं. लेकिन राज्य की तृणमूल सरकार को यह बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने रूपा गांगुली को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक रूपा को लालबाजार के सेंट्रल लॉकअप में रखा गया है.

Also Read : ममता बनर्जी की बढ़ी मुश्किलें, Kolkata Doctor Murder Case के विरोध में मेडिकल छात्रों ने सिलीगुड़ी में निकाला मशाल जुलूस

सड़क हादसे के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रूपा का धरना

बांसद्रोणी में हुए सड़क हादसे के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रूपा बुधवार की रात से ही थाने में धरने पर बैठी हुई थी. उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, वह थाने में ही बैठे रहेंगे. गुरुवार की सुबह उन्होंने थाना परिसर में बैठकर बांसद्रोणी की घटना को लेकर पुलिस के खिलाफ गुस्सा भी जाहिर किया.

Also read : जेल में सीबीआइ ने अभिजीत मंडल और संदीप घोष से फिर की पूछताछ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें