Loading election data...

West Bengal : बशीरहाट में शूटआउट, तृणमूल कर्मी की गोली मारकर हत्या

West Bengal : अष्टमी सरकार ने बताया कि पड़ोसी के साथ काफी समय जमीन विवाद चल रहा था. इसे लेकर आनंद को कई बार धमकियां दी गयी थी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

By Shinki Singh | November 12, 2024 6:58 PM

West Bengal : पश्चिम बंगाल में बनगांव के बाद अब बशीरहाट में शुटआउट की घटना हुई. बशीरहाट थाना के इटिंडा पानितर ग्राम पंचायत के हाजरातला नकुयादह इलाके में एक तृणमूल कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक का नाम आनंद सरकार (45) है. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने संदेह के आधार पर फारुक विश्वास और जाकिर गाजी नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

आनंद थे काफी सक्रिय तृणमूल कर्मी

जानकारी के मुताबिक, आनंद इलाके में सक्रिय तृणमूल कर्मी थे. साथ ही वह आयात निर्यात के व्यवसाय से जुड़े थे. घोजाडांगा सीमा पर आयात-निर्यात व्यवसाय के दौरान ही भारत-बांग्लादेश सीमा के माध्यम से तस्करी के आरोप में कुछ साल पहले पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था. कुछ माह जेल में बिताने के बाद जमानत पर रिहा हुए थे. फिर उन्होंने घोजाडांगा सीमांत से आयात-निर्यात का कारोबार शुरू किया था.

क्या है मामला

परिवार वालों का कहना है कि रात में वह सो रहे थे. उसी समय एक फोन आया और किसी ने उन्हें घर के बाहर बुलाया. इसके बाद कुछ लोग उसे साथ में लेकर घर से कुछ ही दूर एक तालाब के पास ले गये. फिर गोली की आवाज हुई. लोगों ने जाकर देखा तो वह लहूलुहान पड़े थे. उनके शरीर पर धारदार हथियार से भी हमले के निशान थे. खबर पाकर मौके पर बशीरहाट थाने की पुलिस पहुंची. लहूलुहान हालत में उन्हें बरामद कर अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने मृत करार दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Also Read : Bengal Ed Raid : बंगाल में एक बार फिर ईडी आई एक्शन में, 12 जगहों पर हुई छापेमारी

पुलिस का अनुमान है कि पुराने विवाद को लेकर हुई हत्या

मृतक की पत्नी अष्टमी सरकार ने बताया कि पड़ोसी के साथ काफी समय जमीन विवाद चल रहा था. इसे लेकर आनंद को कई बार धमकियां दी गयी थी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस का अनुमान है कि कहीं पुराने विवाद को लेकर ही हत्या की गयी हो, अथवा इसके पीछे कोई राजनीतिक कारण हो. पुलिस का कहना है कि आनंद को किसने बुलाया था, उसका पता लगाया जा रहा है. हमलावर पूर्व परिचित होने का ही संदेह जताया जा रहा है. मालूम हो कि बनगांव के कालुपुर इलाके में सोमवार सुबह एक मछली व्यापारी की गोली मारी गयी थी. गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Also Read : Bengal Weather Update : बंगाल में क्या और बढ़ेगा ठंड, जानें क्या कहता है मौसम विभाग

Next Article

Exit mobile version