West Bengal : बांग्लादेश सीमा पर तस्करी का सोना जब्त, 1 गिरफ्तार

West Bengal : यात्री व ट्रक चालक को जब्त सोने के साथ पेट्रापोल सीमा शुल्क विभाग को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिये सौंप दिया गया है.

By Shinki Singh | November 14, 2024 5:38 PM
an image

West Bengal : बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर की टीम ने आईसीपी पेट्रापोल सीमा पर तैनात 145 वीं बटालियन के सजग जवानों ने सोने के तस्करों पर शिकंजा कसते हुए एक ही दिन में सोने की अवैध तस्करी के दो प्रयासों को विफल कर एक भारतीय यात्री को दो सोने की तार व ट्रक चालक को 05 सोने के बिस्कुटों के साथ धर दबोचा.

जब्त सोने का वजन 1049.66 किलो ग्राम

पुख्ता सूचना पर विशेष अभियान के तहत सोने की पतली तारें यात्री के ट्राली बैग के हैंडल से जबकि सोने के बिस्कुट ड्राइवर ट्रक के केबिन से बरामद हुए. जब्त सोने का कुल वजन 1049.66 किलो ग्राम है. इसकी अनुमानित कीमत 79.61 लाख रुपये बताई गई है.

Also Read : Arjun Singh : अर्जुन सिंह पहुंचे भवानीभवन, जानें भाजपा नेता को सीआईडी ने क्यों किया तलब

भारतीय सीमा में आये एक खाली ट्रक की हुई जांच

बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक जवानों ने नियमित जांच के लिए सुरक्षा जांच बिंदु पर एक भारतीय यात्री को रोका, जो वैध तरीके से बांग्लादेश से भारतीय सीमा में लौटा था. उसके सामान की जांच करते समय ड्यूटी पर मौजूद जवान को ट्रॉली बैग के स्लाइडिंग हैंडल ट्यूब के अंदर कुछ संदिग्ध सामान होने का संदेह हुआ. गहन तलाशी के दौरान ट्रॉली बैग का हैंडल खोलने पर 02 सोने के तार बरामद किए गए. इसी दिन दूसरी घटना में बांग्लादेश से भारतीय सीमा में आये एक खाली ट्रक को जांच के लिए रोका गया.

ट्रक के अंदर से मिले 5 सोने के बिस्कुट

ट्रक की अच्छी तरह से तलाशी करने के दौरान ड्राइवर के केबिन के अंदर 05 सोने के बिस्कुट बरामद हुए. इसके बाद ड्राइवर को गिरफ्तार कर सोने के बिस्कुटों व ट्रक को जब्त कर लिया गया. पूछताछ में भारतीय यात्री ने बताया की बांग्लादेश में किसी अज्ञात व्यक्ति ने खाली ट्रॉली बैग को ले जाने के बदले 500 रुपए की पेशकश की जिसके लिए वह सहमत हो गया. वहीं ट्रक ड्राइवर ने बताया की बांग्लादेश से खाली ट्रक लेकर लौटे समय बेनापोल के एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे सोने के खेप ले जाने के बदले 2500 रुपए दिए. यात्री व ट्रक चालक को जब्त सोने के साथ पेट्रापोल सीमा शुल्क विभाग को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिये सौंप दिया गया है.

Also Read : Kolkata Fire : दक्षिण कोलकाता के बाजार में लगी भयावह आग, मौके पर पहुंची 16 दमकल की गाड़ियां

Exit mobile version