22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : आज धनतेरस, बाजार सज-धज कर तैयार

West Bengal : सोने व चांदी के भाव में तेजी के बावजूद दुकानदारों को उम्मीद है कि इस बार का सर्राफा कारोबार पहले से बेहतर रहेगा.

West Bengal : पश्चिम बंगाल में आज धनतेरस का त्योहार मनाया जायेगा. इसके लिए शिल्पांचल व आसपास के क्षेत्रों में बाजार गुलजार हो चुके हैं. त्योहार को धूमधाम से मनाने के लिए शहरवासियों में खासा उत्साह दिख रहा है. वहीं, ग्राहकी की उम्मीद में व्यापारियों के चेहरे भी चमक रहे हैं. धनतेरस को देखते हुए लोगों में नयी सामग्री खरीदने को लेकर उत्सुकता है. इसे देखते हुए बाजार में नाना प्रकार की सामग्री से दुकानें सजायी गयी हैं. ग्राहकों को रिझाने के लिए दुकानों में खरीद पर उपहार के साथ तरह-तरह के लुभावने ऑफर दिये गये हैं.

Gold 331 3
West bengal : आज धनतेरस, बाजार सज-धज कर तैयार 7

धनतेरस पर बाजार को सजाया गया दुल्हन की तरह

शहर के बेनाचिटी बाजार, स्टेशन बाजार, चंडीदास बाजार और अन्य बाजार में भीड़ बढ़ने लगी है. सर्राफा, बर्तन बाजार, इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार और ऑटोमोबाइल सेक्टर को धनतेरस पर सबसे ज्यादा कारोबार की उम्मीद है. इसके अलावा अन्य सेक्टर में भी अच्छे व्यापार की आशा है. धनतेरस पर बाजार को दुल्हन की तरह सजाया गया है. दुकानों पर बुकिंग के लिए खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है खासकर ऑटोमोबाइल व सर्राफा बाजार में विशेष चहल-पहल देखी जा रही है.

Gold 7 1
West bengal : आज धनतेरस, बाजार सज-धज कर तैयार 8

Also Read : Kolkata Special Train : दिवाली व छठ पूजा पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, यहां देखे पूरी लिस्ट

धनतेरस को लेकर सर्राफा बाजार की विशेष तैयारी

शहर के सर्राफा कारोबारी धनतेरस के लिए पूरी तैयारी में दिख रहे हैं. सोने-चांदी के सिक्कों से लेकर लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों तक का सर्राफा व्यवसायियों ने भंडार कर लिया है. सर्राफा कारोबारियों के अनुसार चांदी के पुराने सिक्कों के अलावा नये सिक्के, सोने व हीरे के हार, चूड़ी, अंगूठी, चांदी की लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति व चांदी की थाली की इस बार विशेष मांग होगी. सर्राफा कारोबारी सुजीत बर्मन ने कहा कि धनतेरस पर चांदी के नोट व सिक्के आकर्षण का केंद्र रहेंगे. इस दिन चांदी के सिक्कों की मांग ज्यादा रहती है. दुकानदारों ने इस बार कई तरह के आभूषणों को भी बाहर से मंगवाया है. सोने व चांदी के भाव में तेजी के बावजूद दुकानदारों को उम्मीद है कि इस बार का सर्राफा कारोबार पहले से बेहतर रहेगा.

Gold 33
West bengal : आज धनतेरस, बाजार सज-धज कर तैयार 9

बर्तन दुकानदारों को भी है उम्मीद

धनतेरस के दिन बर्तन खरीदने की परंपरा होने के कारण शहर के बर्तन व्यवसायी काफी उत्साह में हैं. बर्तन दुकानों को काफी सजाया गया है खासकर छोटे बर्तनों को अधिक डिस्प्ले किया जा रहा है. बडे़ दुकानदारों के अलावा फुटपाथ पर बर्तनों के स्टॉल पर भी पात्र करीने से सजा कर रखे गये हैं. बर्तन दुकानदारों ने बताया कि धनतेरस के दिन लोग सबसे अधिक रोजमर्रा के काम में आने वाले समान खरीदते हैं.

Gold 331
West bengal : आज धनतेरस, बाजार सज-धज कर तैयार 10

इलेक्ट्रॉनिक बाजार सज कर तैयार

शहर में धनतेरस को लेकर इलेक्ट्रॉनिक बाजार अभी से गुलजार होने लगा है. ग्राहक अपनी मनपसंद उत्पादों की एडवांस बुकिंग प्रारंभ कर चुके हैं. इलेक्ट्रॉनिक बाजार में फ्रिज, कूलर, गीजर, वाशिंग मशीन, एलइडी टीवी, एलसीडी ,स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, ईयर बर्ड, साउंड सिस्टम आदि की डिमांड देखी जा रही है.वहीं ऑनलाइन मार्केट से स्थानीय दुकानदारों का कंपटीशन भी खूब होता है. यही कारण है कि स्थानीय दुकानदार भी ऑनलाइन मार्केट से कंपटीशन को तैयार हैं. ऑनलाइन बाजार से कंपीटिशन को ले दुकानदारों ने जहां उत्पादों की कीमत ऑनलाइन बाजार के आधार पर ही रखा है. वहीं ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए प्रतिष्ठान संचालकों द्वारा कई प्रकार के ऑफर भी दिए जा रहे दुकानदारों द्वारा कैशबैक, ईएमआई में छूट, निश्चित उपहार, खरीद के अनुसार उपहार आदि से ग्राहकों को लुभाने का प्रयास किया जा रहा है.

Gold 331 1
West bengal : आज धनतेरस, बाजार सज-धज कर तैयार 11

धनतेरस को लेकर ऑटोमोबाइल सेक्टर में रौनक

धनतेरस को लेकर ऑटोमोबाइल सेक्टर में रौनक नजर आने लगी है. दो पहिया वाहनों से लेकर चौपहिया वाहनों को खरीदने में ग्राहक काफी दिलचस्पी दिखा रहे है. धनतेरस को लेकर वाहन शोरूमों पर एडवांस बुकिंग भी की जा रही है. शहर के वाहन विक्रेता साई होंडा के संचालक पवन गुटगुटिया ने बताया कि धनतेरस को लेकर लोग काफी उत्साहित दिख रहे है.वाहन खरीदने को लेकर भी लोगो में क्रेज दिख रहा है. धनतेरस को लेकर काफी लोगो ने वाहन बुक किए हैं. जिनकी डिलेवरी शुभ मुहूर्त पर किया जाएगा. उन्होनें कहा कि ग्राहकों को कई तरह के लुभावने आकर्षण ऑफर भी दिए जा रहे हैं. जिनमें गिफ्ट हैंपर, स्क्रैच कार्ड, आदी शामिल है. इससे वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को भी फायदा मिल रहा है साथ ही वाहन बेचने वाले संचालकों के भी वारे न्यारे हो रहे हैं.

Gold 331 2
West bengal : आज धनतेरस, बाजार सज-धज कर तैयार 12

Also Read : Kolkata Metro : आखिर क्यों मेट्रो में लोकप्रिय हो रही क्यूआर टिकटिंग प्रणाली, जानें यहां 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें