West Bengal News: बीरभूम (पश्चिम बंगाल), मुकेश तिवारी-पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला स्थित तारापीठ में जलाभिषेक के लिए पहुंचे बिहार के दो युवकों की बुधवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. मृतकों में विशाल कुमार और नीतीश कुमार शामिल हैं. दोनों युवकों की उम्र करीब 30 वर्ष बतायी जा रही है.
जलाभिषेक के बाद बाइक से लौट रहे थे घर
सड़क हादसे में मौत को लेकर पुलिस ने बताया कि दोनों युवक बिहार के कटिहार जिले के कुरसेला गांव के रहने वाले थे. तारापीठ में बुधवार की दोपहर जलाभिषेक करने के बाद ये युवक बाइक से घर लौट रहे थे, तभी रामपुरहाट थाने के मुंसबा मोड़ के पास मुख्य सड़क पर आने के दौरान तेज गति से पत्थर लदे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. इससे मौके पर ही एक बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौत हो गयी.
बिहार से पांच युवक आए थे तारापीठ
पुलिस ने शवों को बरामद कर रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि बिहार के कटिहार जिले के कुरसेला गांव से पांच युवक तीन बाइक से बीरभूम जिले के तारापीठ में जलाभिषेक और पूजा-अर्चना के लिए मंगलवार को आए थे. बुधवार की दोपहर में जलाभिषेक कर वे लोग बाइक से घर लौट रहे थे.
सड़क हादसे के बाद फरार हुआ ट्रक ड्राइवर
पश्चिम बंगाल के तारापीठ में पूजा-अर्चना करने के बाद बिहार के युवक अपनी बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान एक बाइक को पत्थर लदे ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. इस कारण मौके पर ही दोनों बाइक सवारों की मौत हो गयी. हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से भाग खड़ा हुआ. पुलिस ट्रक की तलाश कर रही है. मौके पर दमकल विभाग के कर्मचारी भी पहुंचे. दुर्घटना के कारण ट्रैफिक जाम लग गया था. हालांकि बाद में पुलिस ने ट्रैफिक जाम हटाकर आवागमन सामान्य कराया.
Also Read: Road Accident : बंगाल में दर्दनाक हादसा, एक पल में बिखर गया पूरा परिवार, मां-बाप समेत 6 की मौत