25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : पानागढ़ बाजार स्कूल परिसर के तालाब को पट्टे पर व्यापारी को देने पर बवाल

West Bengal : लीला सिंह को लगता है कि उन्हें अंधेरे में रख कर प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर ने सत्ताधारी पार्टी के लोगों के साथ मिल कर यह कार्य किया है. प्रशासन की ओर से मामले की तफ्तीश करायी जाये.

पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बर्दवान के पानागढ़ बाजार हिंदी हाई स्कूल, पानागढ़ बाजार हिंदी प्राथमिक विद्यालय और पानागढ़ बाजार हिंदी गर्ल्स स्कूल के खिलाफ कांकसा ग्राम पंचायत के 10 भाजपा पंचायत सदस्यों ने दुर्गापुर महकमा शासक, कांकसा बीडीओ व सर्कल इंस्पेक्टर ऑफ स्कूल्स से शिकायत की है कि टेंडर जारी किये बिना ही स्कूल परिसर में मौजूद तालाब को स्थानीय शासक दल के नेता व व्यवसायी को दे दिया गया है.

पंचायत के विपक्षी भाजपा सदस्यों का आरोप

कांकसा ग्राम पंचायत के विपक्षी दल के नेता पंचायत सदस्य आनंद कुमार, पानागढ़ बाजार हिंदी प्राथमिक विद्यालय की संचालन कमेटी की अध्यक्ष लीला सिंह, पंकज जायसवाल व अन्य पंचायत सदस्यों ने इस बाबत दुर्गापुर एसडीओ तथा कांकसा बीडीओ समेत अन्य अधिकारियों से शिकायत की है. मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ उपयुक्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गयी है. उक्त पंचायत के विपक्षी नेता आनंद कुमार का आरोप है कि एक ही परिसर में तीनों स्कूलों के शिक्षकों और गर्ल्स स्कूल की संचालन कमेटी की अध्यक्ष ने बैठक कर टेंडर नोटिस जारी किये बगैर ही स्थानीय तृणमूल नेता व व्यापारी को पट्टे पर तालाब दे दिया.

Kolkata Doctor Murder : अन्नपूर्णा देवी ने ममता बनर्जी पर किया पलटवार कहा, केंद्रीय कानून को सख्ती से करें पालन

टेंडर के बिना स्थानीय तृणमूल नेता को दे दिया गया तालाब

इस बीच, तालाब की सफाई भी करा दी गयी है. इस बाबत पूछने पर पानागढ़ बाजार हिंदी प्राथमिक विद्यालय की संचालन कमेटी की अध्यक्ष लीला सिंह ने अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि उन्हें विद्यालय के प्रधान शिक्षक ने कुछ भी नहीं बताया. जबकि सच यह है कि तालाब का असल मालिकाना प्राथमिक विद्यालय का ही है. लीला सिंह को लगता है कि उन्हें अंधेरे में रख कर प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर ने सत्ताधारी पार्टी के लोगों के साथ मिल कर यह कार्य किया है. प्रशासन की ओर से मामले की तफ्तीश करायी जाये.

शिक्षकों के साथ बैठक कर मौखिक रूप से तालाब पट्टे पर दिया गया

दूसरी ओर, पानागढ़ बाजार हिंदी हाइ स्कूल के प्रधान शिक्षक जयंत कुमार पांडा ने कहा कि यह मैटर उनके अधिकार-क्षेत्र से बाहर का है. तालाब प्राथमिक स्कूल की संपदा है. इसे स्कूल की संचालन कमेटी को देखना चाहिए. उधर, पानागढ़ बाजार हिंदी हाइ स्कूल की संचालन कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह उर्फ किप्पा ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय व गर्ल्स स्कूल की संचालन कमेटी और शिक्षकों के साथ बैठक कर मौखिक रूप से तालाब पट्टे पर दिया गया है. प्राथमिक स्कूल की संचालन कमेटी के अध्यक्ष को नहीं बुलाया गया या उन्हें सूचना नहीं दी गयी.

प्राथमिक विद्यालय की अध्यक्ष को जानकारी नहीं

इसकी वजह तो उस स्कूल के हेडमास्टर ही बतायेंगे.इधर, प्राथमिक स्कूल के हेडमास्टर अरुण कुमार कहते हैं कि तालाब बीते कई वर्षों से जलकुंभी से अटा पड़ा था. स्कूलों के छात्र-छात्राओं को असुविधा हो रही थी. दो वर्ष पहले दो बार हाइ स्कूल से टेंडर जारी किया गया था. पर तब कोई आगे नहीं आया. इस बार स्कूल इंस्पेक्टर को सूचना देते ही पानागढ़ के एक व्यापारी गौतम धीवर को तालाब की सफाई का दायित्व दिया गया है. गौतम धीवर ने ही तालाब को लिया है. प्राथमिक स्कूल के हेडमास्टर ने सफाई दी कि वह समय-समय पर अध्यक्ष लीला सिंह को जानकारी देते रहे हैं. पर वह स्कूल नहीं आती हैं. हाल में बारिश के बाद विद्यालय परिसर में पानी लग गया था, पर तब भी अध्यक्षा नहीं आयीं. स्कूल में बच्चे किस हाल में हैं, यह देखना चाहिए.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने अपने बयान पर दी सफाई कहा, मेरे खिलाफ हो रहा है झूठा प्रचार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें