11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Weather: आधी रात को सागर से टकराएगा ‘रेमल’ चक्रवात, निबटने के लिए बंगाल तैयार

West Bengal Weather: मानसून से पहले आने वाले साल के पहले चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ आधी रात को सागर तट पर दस्तक दे सकता है. इससे निबटने के लिए बंगाल तैयार है.

West Bengal Weather|Remal Cyclone: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बनी निम्न दबाव प्रणाली चक्रवाती तूफान ‘रेमाल’ में तब्दील हो गया है. इसके रविवार आधी रात को पश्चिम बंगाल के सागरद्वीप तथा बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच समुद्र तट से टकराने की आशंका है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने यह जानकारी दी है.

  • कोलकाता एयरपोर्ट प्रबंधन ने रविवार दोपहर से 21 घंटे के लिए उड़ानों का परिचालन निलंबित करने का फैसला किया है
  • कोलकाता के श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह पर रविवार शाम छह बजे से 12 घंटे के लिए सभी ‘कार्गो और कंटेनर हैंडलिंग’ कार्य निलंबित रहेंगे
  • राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने 12 टीमों को तैनात किया है.पांच टीमें स्टैंडबाय पर रखी गयी हैं
  • जहाजों और विमानों के साथ सेना, नौसेना और तटरक्षक बल बचाव और राहत के लिए तैयार
  • विद्युत विभाग द्वारा तत्काल बिजली बहाली के लिए आपातकालीन टीमों को तैनात किया गया है

West Bengal Weather: मानसून पूर्व सीजन का पहला चक्रवाती तूफान है ‘रेमल’

इस मानसून पूर्व सीजन में बंगाल की खाड़ी में यह पहला चक्रवाती तूफान है. मौसम विभाग ने बताया कि तूफान खेपुपारा से लगभग 360 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व और सागरद्वीप से 350 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में केंद्रित है. सुबह से ही संबंधित क्षेत्रों में माइक से घोषणा की जा रही है कि लोग सुरक्षित स्थानों की ओर चले जाएं. तूफान की तीव्रता के बारे में भी बताया जा रहा है.

135 किलोमीटर तक की रफ्तार पकड़ सकता है चक्रवाती तूफान

राजधानी कोलकाता के अलीपुर मौसम कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि चक्रवाती तूफान 110-120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तटों पर दस्तक दे सकता है. यह 135 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार पकड़ सकता है.

बंगाल और ओड़िशा में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने 26-27 मई को पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओड़िशा के तटीय जिलों में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में 27-28 मई को अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है.

मछुआरों को 27 मई तक बंगाल की खाड़ी में न जाने की सलाह

तूफान के दस्तक देने के समय समुद्र में 1.5 मीटर ऊंची लहरें उठने की आशंका है, जिससे तटीय पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के निचले इलाके डूब सकते हैं. मौसम विभाग ने मछुआरों को 27 मई की सुबह तक बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग में समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है.

उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना के लिए रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने 26 और 27 मई को पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों (दक्षिण और उत्तर 24 परगना) के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. यहां कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान है.

रेमाल से निबटने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार तत्पर

इस बीच चक्रवात के दौरान तटवर्ती क्षेत्र में रहने वाले लोगों को संबंधित जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. वहीं, चक्रवात से निबटने की तैयारियों की समीक्षा के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति के कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में बैठक हुई है. कैबिनेट सचिव ने पश्चिम बंगाल सरकार को आश्वासन देते हुए कहा कि इस स्थिति से निपटने के लिए सभी केंद्रीय एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट पर हैं और सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगी.

मुख्य सचिव ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के दिए आदेश

इस बीच, मुख्य सचिव ने तटवर्ती जिलों के जिलाधिकारियों से लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का आदेश दिया. साथ ही पर्याप्त मात्रा में राहत सामग्री भी एकत्रित रखने को कहा है, ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो.

इसे भी पढ़ें

Bengal Weather Forecast : कोलकाता में दो दिनों तक जारी रहेगी भारी बारिश और तूफान, दक्षिण बंगाल के जिलाें में ऑरेंज अलर्ट जारी

Bengal Weather Forecast : कोलकाता समेत जिलों में और भी गिरेगा तापमान, कैसा रहेगा उत्तर बंगाल में मौसम ?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें