Loading election data...

West Bengal : जेल में क्यों परेशान हैं पूर्व शिक्षामंत्री पार्थ चटर्जी, यहां जानें वजह

West Bengal : पार्थ चटर्जी को 2022 में शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया गया था. तब से लगभग दो साल बीत चुके हैं.

By Shinki Singh | October 29, 2024 6:30 PM
an image

West Bengal, विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले में केंद्रीय जांच एजेंसी के हाथों गिरफ्तार राज्य के पूर्व शिक्षामंत्री पार्थ चटर्जी एक बार फिर जेल में बीमार हो गए हैं. उन्हें कई तरह की शारीरिक समस्याएं हो रही हैं. इस जानकारी के बाद मंगलवार को डॉक्टरों की एक टीम ने प्रेसिडेंसी जेल में जाकर पार्थ चटर्जी की शारीरिक जांच की. बताया जा रहा है कि पार्थ चटर्जी को गिरफ्तारी के पहले भी कई तरह की शारीरिक समस्याएं थी.

जेल में पैरों में बढ़ गई है दर्द व सूजन की समस्या

लेकिन जेल में रहने के दौरान कई तरह की समस्याएं बढ़ गई थी. अब उनके पैरों में सूजन बढ़ गई है. पैरों में लगातार दर्द हो रहा है. यही नहीं, कई तरह की चर्मरोग से संबंधित समस्याएं भी सामने आई है. इस तरह की शिकायत मिलने के बाद मंगलवार को चिकित्सकों की एक टीम ने जेल में जाकर पार्थ चटर्जी की शारीरिक जांच की. गौरतलब है कि पार्थ चटर्जी को 2022 में शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया गया था. तब से लगभग दो साल बीत चुके हैं.

Also Read : WB By-Election 2024 : सरकारी कार्यक्रमों में चुनाव प्रचार क्यों ? तृणमूल ने अमित शाह पर नियमों का उल्लंघन करने का लगाया आरोप

वर्ष 2022 से गिरफ्तार होकर प्रेसिडेंसी जेल में कैद हैं पार्थ चटर्जी

पार्थ चटर्जी गिरफ्तारी के बाद से ही प्रेसीडेंसी जेल में ही रह रहे है. इसके पहले अदालत में सुनवाई के दौरान पार्थ के वकील ने कोर्ट को यह बात बताते हुए कई बार जमानत की अर्जी दी. लेकिन हर बार खारिज कर दिया गया. हालांकि, कोर्ट ने उनकी शारीरिक समस्याओं पर गौर करने के लिए कई आदेश दिए हैं. कोर्ट के आदेश के बाद पार्थ चटर्जी का हर महीने चिकित्सकों की टीम जेल में जाकर हेल्थ चेकअप करती है. मेडिकल जांच रिपोर्ट के अनुसार समय-समय पर जरूरत के मुताबिक उनकी दवाएं भी बदली जाती हैं.

Also Read : Bengal Weather Update : मौसम ने ली करवट, बंगाल में ठंड ने दी दस्तक

Exit mobile version