West Bengal : विधानसभा का शीतकालीन सत्र होगा हंगामेदार, ये है वजह
West Bengal : पश्चिम बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने कहा, शीतकालीन सत्र के 25 नवंबर से शुरू होने की संभावना है लेकिन एजेंडा अभी तय किया जा रहा है.
West Bengal : पश्चिम बंगाल विधानसभा का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरु होने एवं करीब दस दिनों तक चलने की संभावना है. इस सत्र के हंगामेदार रहने के आसार है क्योंकि आर जी कर दुष्कर्म और हत्याकांड समेत कई विवादास्पद मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है.इस घटना को लेकर पश्चिम बंगाल समेत पूरे देश में बड़े पैमाने पर जनाक्रोश उभरा था.
सत्र के हंगामेदार रहने के आसार
वैसे सत्र का आधिकारिक कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है लेकिन जानकार सूत्रों का कहना है कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) की रकम कथित रुप से रोकने को लेकर केंद्र की आलोचना करते हुए एक प्रस्ताव लाने की योजना है. पश्चिम बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने कहा, शीतकालीन सत्र के 25 नवंबर से शुरू होने की संभावना है लेकिन एजेंडा अभी तय किया जा रहा है.
Also Read : Kolkata Doctor Murder : संजय राॅय ने राज्य सरकार पर लगाया बड़ा आराेप कहा, मुझे फंसाया जा रहा है
तृणमूल पेश कर सकती है प्रस्ताव
तृणमूल सूत्रों के अनुसार, सरकार पीएमएवाई के तहत धनराशि जारी करने में विफल रहने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए एक प्रस्ताव पेश कर सकती है. यह योजना पश्चिम बंगाल में ‘बांग्लार आवास योजना’ के रूप में संचालित होती है.आर जी कर अस्पताल में 9 अगस्त को एक महिला चिकित्सक का शव पाया गया, जिसके बाद पूरे पश्चिम बंगाल में कनिष्ठ चिकित्सकों ने 42 दिनों तक ‘काम बंद’ आंदोलन किया था. आंदोलनकर्मियों ने न्याय दिलाने, अस्पताल की सुरक्षा में सुधार और स्वास्थ्य कर्मियों की शीघ्र भर्ती की मांग को लेकर आंदोलन किया था.
Also Read : Kolkata News : तृणमूल कांग्रेस 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले ही अपनी सांगठनिक ताकत बढ़ाने में जुटी