West Bengal : हल्दिया पोर्ट पर आज दोपहर तक बंद रहेगा कामकाज

West Bengal : बंदरगाह में करीब 16 छोटे और बड़े जहाज रखे गये हैं, जिनमें से पांच इंडियन कोस्टगार्ड के हैं.

By Shinki Singh | October 25, 2024 7:05 AM
an image

West Bengal : चक्रवाती तूफान ‘डाना’ को देखते हुए हल्दिया पोर्ट पर शुक्रवार दोपहर तक कामकाज बंद रहेगा. पोर्ट में कंट्रोल रूम भी खोला गया है. हैंडलिंग एजेंटों को सभी काम बंद रखने का निर्देश दिया जा चुका है. बंदरगाह पर लॉकेट ऑपरेशन पहले ही बंद कर दिया गया है. लॉग गेट बंद कर दिया गया है यानी नदी से बंदरगाह के क्षेत्र के बीच जहाजों की आवाजाही रोक दी गयी है.

बंदरगाह में रखे गये हैं करीब 16 छोटे और बड़े जहाज

हल्दिया पोर्ट के महाप्रबंधक (प्रशासन) प्रवीण कुमार दास ने कहा कि तूफान को लेकर बंदरगाह के डॉक एरिया में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. बंदरगाह में करीब 16 छोटे और बड़े जहाज रखे गये हैं, जिनमें से पांच इंडियन कोस्टगार्ड के हैं.

Also Read : West Bengal : राज्य में हैजा रोकने के लिए लगायी जायेगी वैक्सीन

Exit mobile version