18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : बीरभूम के मोहम्मद बाजार में दिनदहाड़े युवक की गोली मार कर हत्या

West Bengal : पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आर्म्स एक्ट से जुड़े मामले में सुजय मंडल पिछले दिनों जेल में बंद था. हाल में वह जमानत पर जेल से रिहा हुआ था.

West Bengal : पश्चिम बंगाल के बीरभूम में दिनदहाड़े एक युवक सुजय मंडल(35) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. इस सनसनीखेज घटना से क्षेत्र में उत्तेजना फैल गयी. स्थानीय लोगों से सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और मौत की पुष्टि व पंचनामे के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के वास्ते सिउड़ी सदर अस्पताल भेज दिया.

मामले में एक संदिग्ध को पकड़ पुलिस कर रही पूछताछ

मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संदेह के आधार पर एक शख्स को पकड़ लिया है और उससे पूछताछ में लग गयी है. सुबह चंद्रपुर व सेरेंडा के पास हाइवे के किनारे उक्त युवक का लहूलुहान शव पड़ा पाया गया. पास ही कारतूस का खोल भी पड़ा था. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आर्म्स एक्ट से जुड़े मामले में सुजय मंडल पिछले दिनों जेल में बंद था. हाल में वह जमानत पर जेल से रिहा हुआ था.

Also Read : Amit Shah : काेलकाता में सदस्यता अभियान कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं अमित शाह

हाल में आर्म्स एक्ट से जुड़े केस में बेल पर छूटा था मृतक

मंडल परिवार से जुड़े सूत्रों की मानें, तो गुरुवार रात सुजय को संदीप नामक युवक ने फोन कर कहा कि पुलिस ने उसकी कार रोक ली है. चूंकि पुलिस सुजय को जानती है, इसलिए उसे मदद के वास्ते संदीप ने बुलाया था. उसके बाद सुजय मंडल थाने पहुंच गया था. काम खत्म करने के बाद सुजय व संदीप मौसी के घर चले गये. वहां रात्रिभोज किया. उसके बाद देर रात करीब 12:30 बजे दोनों युवक वहां से निकल गये और फिर नहीं लौटे. शुक्रवार सुबह इलाके के रहनेवाले अमित मंडल नामक युवक ने चंद्रपुर व सेरेंडा के पास सड़क के किनारे सुजय मंडल को रक्तरंजित अवस्था में पड़ा देखा. फिर उसने थाने की पुलिस को सूचना दी. उसके बाद पुलिस वहां पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए सिउड़ी सदर अस्पताल भेज दिया.

Also Read : Bengal Weather Update : डाना चक्रवात का बंगाल में दिख रहा असर, तेज हवा के साथ शुरु हुई बारिश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें