18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cyclone Dana in WB : इन राज्यों में ‘डाना’ चक्रवात मचा सकता है भारी तबाही, हाई अलर्ट जारी

Cyclone Dana in WB : मौसम विभाग ने यह भी कहा कि 24 और 25 अक्तूबर को कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना, पुरुलिया और बांकुड़ा जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है.

Cyclone Dana in WB : बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र मंगलवार को और मजबूत हो गया. इसके 23 अक्तूबर तक चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है, जो 24 अक्तूबर की रात और 25 अक्तूबर की सुबह के समय ओडिशा के पुरी तथा पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप के बीच से गुजरेगा. उस समय हवा की गति 100-110 किमी प्रति घंटा से लेकर 120 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है.

इन इलाकों में अलर्ट

इस चक्रवाती तूफान ‘डाना’ का असर पश्चिम बंगाल,ओडिशा, झारखंड और बिहार में देखने को मिलेगा.मछुआरों को 23 से 25 अक्तूबर तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गयी है. मौसम विभाग ने 23 अक्तूबर को पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना और उत्तर 24 परगना में भारी बारिश का अनुमान जताया है. विभाग ने कहा कि 24 और 25 अक्तूबर को पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना और झाड़ग्राम में एक या दो स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है.

Also Read : झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले कोडरमा में मिले नोटों के बंडल-अफीम, रुपए गिनने की मशीन मंगाई गई

कोलकाता समेत जिलों में भारी बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने यह भी कहा कि 24 और 25 अक्तूबर को कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना, पुरुलिया और बांकुड़ा जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग के पूर्वी क्षेत्र के प्रमुख सोमनाथ दत्त ने बताया कि 24 अक्तूबर की सुबह डाना चक्रवात बंगाल व ओडिशा के तटवर्ती अंचलों के पास पहुंच सकता है. 24 अक्तूबर की रात या 25 अक्तूबर की सुबह यह उत्तर ओडिशा व बंगाल के तटवर्ती अंचलों के ऊपर से गुजरेगा.

Also read :Train News : रेलवे की बड़ी घोषणा, दीपवाली और छठ पूजा में चलेंगी स्पेशल ट्रेन

यातायात व्यवस्था पर भी चक्रवात का रहेगा असर

बंगाल के सागरद्वीप व ओडिशा के पुरी के मध्यवर्ती किसी जगह पर इसके टकराने की संभावना है. अलीपुर मौसम विभाग ने बताया कि कच्चे मकान, टीन के शेड तेज हवा में उड़ सकते हैं. पेड़ों और बिजली के खंभों को नुकसान हो सकता है. यातायात व्यवस्था पर भी चक्रवात का काफी असर रहेगा. नदी बांधों को भी क्षति पहुंच सकती है.

Also Read : Bengal Weather Update : चक्रवात ‘Dana’ का बंगाल में दिख सकता है असर, अलर्ट जारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें