कोलकाता. ट्रेलर की चपेट में आकर एक बाइक चालक की मौत हो गयी. इस घटना में बाइक पर सवार दो अन्य युवक बुरी तरह से जख्मी हो गये. घटना वेस्टपोर्ट थाना क्षेत्र में स्थित हाइड रोड में जैन कुंज के पास शनिवार देर रात की है. मृत बाइक चालक का नाम विजय लाल मल्लिक (25) बताया गया है. वह वाटगंज थाना क्षेत्र में स्थित खिदिरपुर रोड के नित्य घोष रोड इलाके का निवासी बताया गया है. इस दुर्घटना में जख्मी बाइक पर सवार युवकों के नाम सुशांत हाल्दार (25) और शनी बिंद (24) बताया गया है. खबर पाकर वेस्टपोर्ट थाने की पुलिस वहां पहुंची और विजय के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं दोनों घायलों को एसएसकेएम अस्पताल में ले जाया गया. पुलिस की तरफ से घटना के बाद से फरार ट्रैलर को चिन्हित करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है