उच्च शिक्षा के बावजूद नहीं मिली नौकरी तो करने लग गये हथियारों की सप्लाई

इन सभी से पूछताछ में इनकी शैक्षणिक डिग्री के बारे में जानकर पुलिसकर्मी भी हैरान हैं. सभी आरोपी उच्च शिक्षित बताये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 29, 2025 1:28 AM

सियालदह स्टेशन के निकट बैठकखाना रोड से हथियार संग गिरफ्तार आर्म्स सप्लायरों की शैक्षणिक डिग्री देख पुलिसकर्मी भी हैरानकोलकाता. सियालदह स्टेशन के निकट बैठकखाना रोड के पास से हथियार के साथ यूपी गैंग के पांच सदस्यों को सोमवार को कोलकाता पुलिस की एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया. इन सभी से पूछताछ में इनकी शैक्षणिक डिग्री के बारे में जानकर पुलिसकर्मी भी हैरान हैं. सभी आरोपी उच्च शिक्षित बताये गये हैं. कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) रूपेश कुमार ने लालबाजार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा की मौजूदगी में बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में रुकेश साहनी (30) ने बीटेक पास है. उसके साथ गिरफ्तार शिवशंकर यादव (26), राहुल यादव (27), आदित्य मौर्य (20), देवांक गुप्ता (24) में कुछ ने एम कॉम पास किया है, तो कुछ ने बीएससी पास किये हैं, तो कुछ ने आइटीआइ पास कर हथियार सप्लाई के धंधे जुड़ गये. गिरफ्तार सभी आरोपियों की उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच है. प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पढ़ाई पूरी करने के बावजूद मन पसंद नौकरी नहीं मिलने के कारण वे हथियारों की तस्करी कर शॉटकट में मोटी रकम कमाने के लिए इस धंधे को चुन लिया. कोलकाता में वे किसके संपर्क में थे? कोलकाता पुलिस के एसटीएफ अधिकारी मंगलवार को गिरफ्तार आरोपियों को नौ फरवरी तक एसटीएफ हिरासत में लेकर इन सभी सवालों के जवाब आरोपियों से जानने की कोशिश करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version