किसे बचाने की कोशिश कर रही थीं मुख्यमंत्री

आरजी कर कांड पर केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता सुकांत मजूमदार ने साधा निशाना

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 10:58 PM

आरजी कर कांड पर केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता सुकांत मजूमदार ने साधा निशाना जेबीपुर में निकाली गयी प्रतिवाद रैली हावड़ा. आरजी कर कांड के विरोध में रविवार शाम को जेबीपुर के बड़गछिया में शिक्षा एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास राज्य मंत्री डॉ सुकांत मजूमदार के नेतृत्व में एक प्रतिवाद रैली निकाली गयी. इस रैली के बाद बड़गछिया में एक सभा को संबोधित करते हुए डॉ मजूमदार ने कहा कि जिस रात को डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गयी थी, उस रात को पुलिसवालों ने मृतका के परिजनों को तीन बार फोन किया था. पहली बार फोन में कहा कि आपकी बेटी अस्वस्थ हो गयी है. दूसरी बार फोन कर कहा कि वह बेहोश हो गयी है, जबकि तीसरी बार कहा गया कि उसने खुदकुशी की है. उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिर आप किसको बचाने की कोशिश कर रही थीं. डॉ मजूमदार ने कटाक्ष करते हुए कहा कि सीएम ने हाल में कहा था कि अगर जनता चाहे तो वह इस्तीफा भी दे सकती हैं. सीएम के इस बयान पर उन्होंने कहा कि वह किसे बेवकूफ बना रही हैं. वह कभी भी पद त्याग नहीं करेंगी और यह बात उनके भतीजे को भी मालूम है. श्री मजूमदार ने कहा कि ””वी वांट जस्टिस”” का नारा तब तक सफल नहीं होगा, जब तक ममता बनर्जी सीएम की कुर्सी पर बनी रहेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version