16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रसोई घर किसका, सास या बहू का, मामला कोर्ट पहुंचा

रसोई घर पर कब्जे को लेकर सास-बहू का मामला कलकत्ता हाइकोर्ट पहुंचा.

संवाददाता, कोलकाता.

रसोई घर पर कब्जे को लेकर सास-बहू का मामला कलकत्ता हाइकोर्ट पहुंचा. न्यायाधीश तीर्थंकर घोष ने कोलकाता पुलिस को निर्देश दिया कि मामले की जांच कर देखें कि रसोई घर किसका है. इस मामले में पुलिस को उचित कदम उठाने का निर्देश न्यायाधीश ने दिया. अदालत सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 2023 में दो अगस्त को अंजू राय के पति की मौत हुई थी.

उनकी तीन बेटी व एक बेटा है. सभी बेटियों की शादी हो गयी है. बेटा विश्वजीत राय अपनी पत्नी व बेटे को लेकर अलग कमरे में रहता है. आरोप है कि नकदी व गहने के लिए बेटा व बहू दबाव बनाते रहते हैं. एकमात्र रसोई घर पर भी उन्होंने कब्जा कर रखा है. अंजू राय अपने कमरे में ही खाना पकाती हैं. चितपुर थाने में इसकी शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद रसोई घर पर अपना दावा पेश करते हुए अंजू राय ने हाइकोर्ट में मामला दर्ज कराया. मुख्यमंत्री को भी उन्होंने घटना की जानकारी दी है. अंजू राय ने अदालत को बताया कि रसोई घर से उनका सभी सामान जबरन बाहर फेंक दिया गया है. रसोई घर से उन्हें बेदखल किया गया है. इस वजह से एक छोटे कमरे में वह रह रही हैं. वहीं पर अपने लिए भोजन बनाती हैं. इसके बाद चितपुर थाने की पुलिस को अदालत ने यह जांच करने का निर्देश दिया कि रसोई घर किसका है, इस बारे में पुलिस उचित कदम उठाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें