22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मेदिनीपुर में डाना का व्यापक असर, 500 से अधिक पेड़ गिरे, 71 बिजली पोल भी उखड़े

चक्रवाती तूफान डाना के प्रभाव से गुरुवार देर रात से शुक्रवार तड़के तक पूर्व मेदिनीपुर के तटवर्ती इलाकों में भी तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई.

प्रतिनिधि, हल्दिया

चक्रवाती तूफान डाना के प्रभाव से गुरुवार देर रात से शुक्रवार तड़के तक पूर्व मेदिनीपुर के तटवर्ती इलाकों में भी तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई. दीघा, मंदारमणि, ताजपुर, रामनगर, नंदीग्राम, पूर्व व पश्चिम पांसकुड़ा में इसका काफी प्रभाव दिखा. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, जिले की अलग-अलग जगहों में 500 से अधिक पेड़ गिर गये, जिन्हें शुक्रवार शाम तक हटाने का कार्य जारी रहा. बिजली के करीब 71 खंभे उखड़ गये. लगभग 30 किलोमीटर के दायरे में बिजली के तार टूट गये, जिससे संबंधित इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित है. करीब 600 कच्चे मकानों को भी नुकसान पहुंचा है.

इधर, भारी बारिश से फसलों को भी नुकसान पहुंचा है. करीब 17 हजार हेक्टेयर जमीन में उगी धान की फसलों को नुकसान पहुंचा है, जबकि 1,500 हेक्टेयर जमीन में सब्जियों की फसल नष्ट हुई. जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि नुकसान को लेकर प्राथमिक रूप से यह जानकारी अभी तक एकत्रित की गयी है. अभी भी ब्लॉक स्तर पर हुए नुकसान की जानकारी एकत्रित करने का काम जारी है. इसकी रिपोर्ट राज्य सचिवालय को भेजी जायेगी. शुक्रवार भी बारिश का सिलसिला जारी रहा, जिसके कारण जिले में फेरी सेवाओं का परिचालन बंद रखा गया. मुख्यमंत्री ने डीएम पूर्णेंदु माझी को कांथी, रामनगर समेत अन्य कुछ जगहों पर होने वाले राहत कार्यों पर निगरानी रखने को कहा है. फिलहाल शनिवार तक जिले में एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के जवानों को तैनात रखने को भी कहा गया है.

मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार की शाम तक हल्दिया में करीब 80 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है, जबकि इस अंतराल में कांथी में 29 मिलीमीटर, दीघा में 37.5 मिलीमीटर हुई. शाम तक जिले में करीब 70 मिलीमीटर दर्ज की गयी है. बारिश के कारण जिले के कई स्थानों में जलजमाव भी हैं. पांसकुड़ा में इन इलाकों की संख्या ज्यादा है.

क्या कहना है डीएम का : डीएम पूर्णेंदु माझी ने बताया कि पूर्व मेदिनीपुर में हुए नुकसान को लेकर अभी प्राथमिक रूप से जानकारी संग्रह की गयी है. अगले दो दिनों के अंतराल में नुकसान को लेकर पूर्ण रिपोर्ट तैयार कर ली जायेगी. राहत शिविरों में काफी संख्या में लोग मौजूद हैं. मौसम अनुकूल होने पर उन्हें घर वापसी की व्यवस्था करायी जायेगी. दीघा में शुक्रवार को भी समुद्र के किनारे जाने पर पाबंदी है. प्रशासनिक अधिकारी पूरी स्थिति पर नजर रख रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें