15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी व उसके प्रेमी ने दी थी हत्या की सुपारी

देवानंदपुर ग्राम पंचायत अधीन कानागढ़ के पुराने मस्जिद इलाके में रमेश मूदालिया नामक युवक की विगत गुरुवार रात हत्या कर दी गयी थी

प्रतिनिधि, हुगली

देवानंदपुर ग्राम पंचायत अधीन कानागढ़ के पुराने मस्जिद इलाके में रमेश मूदालिया नामक युवक की विगत गुरुवार रात हत्या कर दी गयी थी. मृतक की सौतेली मां नागरानी मूदालिया ने चुंचुड़ा थाने में शिकायत दर्ज करायी. मामले की जांच में जुटी चुंचुड़ा और चंदननगर पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने मृतक की पत्नी शारदा मूदालिया उर्फ भारती और उसकी सास इंद्रा स्वामी को गिरफ्तार कर लिया. शनिवार को दोनों आरोपियों को पुलिस ने चुंचुड़ा अदालत में पेश किया, जहां ने जज ने उन्हें 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.

उधर, पूछताछ में पुलिस को पता चला कि शारदा का बंडेल निवासी विकास महाली नामक युवक के साथ अवैध संबंध था. इसे लेकर रमेश और शारदा के बीच अक्सर झगड़ा होता था. इस बीच शारदा और विकास ने रमेश की हत्या की साजिश रची. काम को अंजाम देने के लिए उन्होंने तीन लोगों को हायर किया. 70 हजार रुपये में सौदा तय हुआ. इसके बाद विकास ने रमेश को बातचीत के बहाने बुलाया. दोनों ने पहले शराब पी. फिर धारदार हथियार से वार कर रमेश की हत्या कर दी गयी. पुलिस ने विकास समेत तीनों सुपारी किलर परीक्षित सोम उर्फ बापी, अभिषेक राजभर उर्फ आशीष और प्रसन्नजीत विश्वास उर्फ बाबू को गिरफ्तार कर लिया. रविवार को चारों आरोपियों को चुंचुड़ा अदालत में पेश किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें