खुद से ही घर पर पत्नी की करायी डिलीवरी, हुई मौत
घटना के बाद इलाके के लोगों ने आरोपी पति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है
बनगांव. बागदा थाना अंतर्गत मालीपोता इलाके में घर में ही सरकारी निर्देशों को नजरअंदाज कर पत्नी की डिलीवरी करना महंगा पड़ गया. डिलीवर करवाने के दौरान पत्नी की मौत हो गयी. घटना के बाद इलाके के लोगों ने आरोपी पति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. सूत्रों के मुताबिक, मृतका का नाम सुमना है. 10 साल पहले बशीरहाट की रहने वाली सुमना की शादी ननी देवनाथ से हुई थी. उनकी आठ साल की बेटी भी है. आरोप है कि पति अक्सर पत्नी पर अत्याचार करता था. स्थानीय लोगों का दावा है कि आरोपी अपनी पत्नी का पहले चार बार गर्भपात करवाया था. आरोप है कि शुक्रवार देर रात को महिला को तेज दर्द उठने पर भी उसका पति उसे अस्पताल नहीं ले गया, बल्कि घर में खुद से ही उसकी डिलीवरी करवाने लगा. काफी प्रयास के बाद कन्या संतान का जन्म हुआ, लेकिन महिला की स्थिति काफी गंभीर हो गयी. इसके बाद उसका पति उसे लहूलुहान हालत में लेकर बागदा अस्पताल पहुंचा. वहां से फिर बनगांव अस्पताल लेकर गया, लेकिन महिला की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि घर में ही पति ने उसकी डिलीवरी की, जिस कारण ही महिला की स्थिति काफी गंभीर हो गयी थी. इस कारण उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आरोपी पति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. हालांकि इस मामले में मृतका के परिजनों ने भी कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है