उलबेड़िया : डंपर के धक्के से पत्नी की मौत, पति घायल
उलबेड़िया थाना अंतर्गत नीमदीघी मोड़ के पास डंपर के धक्के से पत्नी की मौत हो गयी, जबकि पति घायल हो गया.
संवाददाता, हावड़ा
उलबेड़िया थाना अंतर्गत नीमदीघी मोड़ के पास डंपर के धक्के से पत्नी की मौत हो गयी, जबकि पति घायल हो गया. दोनों बाइक पर सवार थे और अपने एक रिश्तेदार के घर श्राद्ध कर्म में जा रहे थे. मृतका का नाम लीला दत्त महतो (45) और घायल पति का नाम विकास महतो है. इस घटना के बाद गुस्साये लोगों ने पथावरोध करते हुए नीमदीघी मोड़ के पास फ्लाईओवर बनाने की मांग की.
मालूम रहे कि लंबे समय से यहां फ्लाई ओवर बनाने की मांग की जा रही है. घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस से आश्वासन मिलने के बाद अवरोध खत्म हुआ. पुलिस ने डंपर के चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, बाउड़िया के रहने वाले दंपती कोलाघाट जा रहे थे. इसी समय नीमदीघी मोड़ पर एक डंपर ने पीछे से बाइक को धक्का मार दिया. दोनों सड़क पर गिरे और इसी समय लीला डंपर की चपेट में आ गयी. मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है