पति से झगड़े के बाद पत्नी ने अपने शरीर में लगायी आग
गुरुवार रात को ओभी नशे की हालत में घर पहुंचा. दपंती के बीच फिर से कलह शुरू हो गया.
हावड़ा. लिलुआ थाना अंतर्गत भट्टनगर के अरविंद नगर इलाके में पति के साथ झगड़ा होने के बाद पत्नी ने खुद को आग लगी ली. वह 70 फीसदी झुलस चुकी है. उसे हावड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. पीड़िता का नाम सुष्मिता दास (20) है. उधर, पुलिस ने उसके पति ओभी दास को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, दोनों ने प्रेम विवाह किया था और किराये के घर में रह रहे थे. आरोप है कि पति के शराब पीने की आदत से सुष्मिता परेशान थी. गुरुवार रात को ओभी नशे की हालत में घर पहुंचा. दपंती के बीच फिर से कलह शुरू हो गया. इस बीच सुष्मिता ने अपने शरीर पर केरोसिन तेल उड़ेल कर आग लगा ली. चीख सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस को खबर दी गयी. झुलसी महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. डीसी बिशप सरकार ने बताया कि पीड़िता के पति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पीड़िता का बयान लेकर मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है