20 को उत्तर बंगाल के दौरे पर आ सकते हैं केंद्रीय गृह मंत्री
भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में अभी स्थिति तनावपूर्ण है और इससे भारत-बांग्लादेश की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गयी है. सीमा पर घुसपैठ रोकने के लिए भारतीय सेना के जवान अलर्ट मोड पर हैं. इसी बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 20 दिसंबर को उत्तर बंगाल के दौरे पर आने की संभावना है, जहां वे सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.
कोलकाता.
भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में अभी स्थिति तनावपूर्ण है और इससे भारत-बांग्लादेश की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गयी है. सीमा पर घुसपैठ रोकने के लिए भारतीय सेना के जवान अलर्ट मोड पर हैं. इसी बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 20 दिसंबर को उत्तर बंगाल के दौरे पर आने की संभावना है, जहां वे सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. गौरतलब है कि सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का 61वां स्थापना दिवस 20 दिसंबर को रानीडांगा स्थित सिलीगुड़ी फ्रंटियर (एफटीआर) मुख्यालय में मनाया जायेगा. इस अवसर पर बुधवार को मुख्यालय में डीजी परेड का आयोजन किया गया, जिसमें एसएसबी के महानिदेशक (डीजी) अमृत मोहन प्रसाद को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर एसएसबी के महानिदेशक (डीजी) अमृत मोहन प्रसाद ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 दिसंबर को आयोजित होनेवाले समारोह में शामिल होंगे. उन्होंने एसएसबी के सिलीगुड़ी फ्रंटियर मुख्यालय में इस वर्ष के कार्यक्रम की मेजबानी करने पर गर्व व्यक्त किया.इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डीजी प्रसाद ने राष्ट्रीय सुरक्षा और सीमावर्ती क्षेत्र के निवासियों की सुरक्षा के प्रति एसएसबी की प्रतिबद्धता की पुष्टि की. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एसएसबी सीमा पर अवैध गतिविधियों को रोकने में सतर्क है और आश्वासन दिया कि नेपाल-भूटान सीमा पर गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाये जायेंगे.
गौरतलब है कि उत्तर बंगाल में भारत-नेपाल और भारत-भूटान सीमाओं के साथ कुल 546 किलोमीटर क्षेत्र में से, एसएसबी नेपाल सीमा के 331 किलोमीटर और भूटान सीमा के 215 किलोमीटर पर तैनात है. हालांकि, अधिक चिंता उत्तर बंगाल में चिकन नेक सिलीगुड़ी कॉरिडोर को लेकर है, जहां दोनों ओर अंतरराष्ट्रीय सीमा है. इसलिए इस क्षेत्र से घुसपैठ रोकने के लिए एसएसबी के जवान अलर्ट हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है