कोलकाता के लोग आज से कर सकेंगे संपत्ति कर का ऑनलाइन भुगतान
बता दें कि सिस्टम को अपडेट किये जाने की वजह से दुर्गा पूजा की धुट्टी के दौरान पांच से 19 अक्तूबर तक निगम ने दो सप्ताह तक संपत्ति कर की वसूली बंद रखने का निर्णय लिया था.
कोलकाता. महानगर के लोग शनिवार से संपत्ति कर का ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे. कोलकाता नगर निगम की ओर से यह जानकारी दी गयी है. बता दें कि सिस्टम को अपडेट किये जाने की वजह से दुर्गा पूजा की धुट्टी के दौरान पांच से 19 अक्तूबर तक निगम ने दो सप्ताह तक संपत्ति कर की वसूली बंद रखने का निर्णय लिया था. पूजा की छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन सिस्टम में बदलाव किये गये हैं. बता दें कि निगम में सात से 18 अक्तूबर तक अवकाश था. इस अवधी में ऑनलाइन सिस्टम में कुछ अपडेट सह अन्य तकनीकी कार्य किये गये. इस संबंध में निगम द्वारा पहले ही एक अधिसूचना जारी की गयी थी, जिसमें बताया गया है कि पांच से 19 अक्तूबर तक सिस्टम को अपडेट किया जायेगा. इसलिए ऑनलाइन प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने की व्यवस्था बंद रहेगी. 20 अक्तूबर से यह व्यवस्था बहाल हो जायेगी. पर एक दिन पहले यानी शनिवार से ही इस सेवा को बहाल कर दिया जाने की जानकारी निगम की ओर से दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है