सेमीकंडक्टर संयंत्र के लिए देंगे पूरा सहयोग: सीएम
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अमेरिका के साथ परिवर्तनकारी सहयोग के माध्यम से देश के पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन संयंत्र की बंगाल में स्थापना की घोषणा का स्वागत किया है.
संवाददाता, कोलकाता
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अमेरिका के साथ परिवर्तनकारी सहयोग के माध्यम से देश के पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन संयंत्र की बंगाल में स्थापना की घोषणा का स्वागत किया है. साथ ही भरोसा दिलाया है कि यहां सेमीकंडक्टर क्षेत्र में प्रस्तावित निवेश के लिए उनकी सरकार पूर्ण रूप से सहयोग करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में वैश्विक क्षमता केंद्र की स्थापना यह दर्शाता है कि पश्चिम बंगाल सरकार प्रमुख उद्योगों को लगातार बढ़ावा दे रही है. मुख्यमंत्री ने सोमवार को ””एक्स”” पर एक पोस्ट में कहा: मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं कोलकाता के लिए ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय निवेश निर्णय में हमारी सरकार के योगदान को आपके साथ साझा कर रही हूं, जैसा कि रविवार को अमेरिका के राष्ट्रपति और हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की थी.
गौरतलब है कि अमेरिका के साथ परिवर्तनकारी सहयोग के तहत भारत को अपना पहला राष्ट्रीय सुरक्षा सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन संयंत्र मिलेगा, जो दोनों देशों में सैन्य साजोसामान के साथ-साथ महत्वपूर्ण दूरसंचार नेटवर्क और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में इस्तेमाल होने वाली चिप का उत्पादन करेगा. भारत-अमेरिका के बीच इस महत्वाकांक्षी संयुक्त परियोजना की घोषणा शनिवार को विलमिंगटन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच वार्ता के बाद की गयी.
सोमवार को अपने पोस्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा: मैं इस अग्रणी क्षेत्र में उभरते निवेश को हरसंभव समर्थन का आश्वासन देती हूं. पश्चिम बंगाल को सही मायने में ज्ञान-आधारित उद्योगों के लिए गंतव्य बनने दें. मुख्यमंत्री ने राज्य के सेमीकंडक्टर क्षेत्र में प्रमुख अमेरिकी निवेश के संबंध में महत्वपूर्ण घटनाक्रमों के पीछे की “लंबी और कठिन कवायद ” का वर्णन किया. उन्होंने कहा: पिछले साल की शुरुआत में राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी (आइटी) विभाग और सार्वजनिक उपक्रम वेबेल ने प्रमुख सेमीकंडक्टर उद्योगों से संपर्क किया था, क्योंकि कई चिप-डिजाइनिंग और पैकेजिंग स्टार्टअप ने कोविड-19 महामारी के बाद वेबेल के विभिन्न आइटी पार्कों में अपना दफ्तर स्थानांरित कर लिया था.
मुख्यमंत्री ने रेखांकित किया कि ग्लोबल फाउंड्रीज, सिनॉप्सिस और माइक्रॉन जैसी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सेमीकंडक्टर कंपनियों ने पश्चिम बंगाल में कई प्रौद्योगिकी संगोष्ठियां आयोजित कीं. उन्होंने कहा कि इस साल कोलकाता में राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित ग्लोबल वीएलएसआइ कॉन्फ्रेंस 2024 में सेमीकंडक्टर उद्योग के सभी प्रमुख दिग्गजों की भागीदारी देखी गयी. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की क्षमता के सफल प्रचार के साथ लगातार विचार-विमर्श के कारण ग्लोबल फाउंड्रीज ने हाल में कोलकाता में एक वैश्विक क्षमता केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है