नबान्न छोड़ कर हावड़ा में कहीं और कार्यक्रम होगा तो करेंगे मदद: पुलिस

राज्य पुलिस ने मंगलवार को नबान्न अभियान के लिए अनुमति देने से इंकार कर दिया. राज्य पुलिस के एडीजी (दक्षिण बंगाल) सुप्रतीम सरकार ने सोमवार की शाम संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि पहले इस अभियान के लिए कोई अनुमति नहीं मांगी गयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 1:31 AM

संवाददाता, कोलकाता

राज्य पुलिस ने मंगलवार को नबान्न अभियान के लिए अनुमति देने से इंकार कर दिया. राज्य पुलिस के एडीजी (दक्षिण बंगाल) सुप्रतीम सरकार ने सोमवार की शाम संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि पहले इस अभियान के लिए कोई अनुमति नहीं मांगी गयी थी. लेकिन सोमवार दोपहर दो ई-मेल मिले. इसमें कई तरह की समस्या होने के कारण पुलिस ने दोनों ही संगठनों को अनुमति देने से इंकार कर दिया. सोमवार सुबह संवाददाताओं से बात करते हुए एडीजी (दक्षिण बंगाल) सुप्रतीम सरकार व एडीजी (कानून-व्यवस्था) मनोज वर्मा ने कहा था कि मंगलवार के अभियान को लेकर कोई मंजूरी नहीं ली गयी है, इसलिए उन्होंने उसे अवैध करार दिया था. बाद में दो ई-मेल मिले. सरकार ने बताया कि एक ई-मेल पश्चिम बंग छात्र समाज का था. संगठन ने ई-मेल कर बताया कि मंगलवार को अराजनीतिक कार्यक्रम किया जायेगा. आरजी कर की घटना के खिलाफ उनका नबान्न अभियान है. लेकिन कार्यक्रम के लिए कोई अनुमति नहीं मांगी गयी थी. कई जरूरी तथ्य नहीं दिये गये थे, इसलिए अनुमति देने से इंकार कर दिया गया. दूसरा ई-मेल संग्रामी जौथमंच की ओर से आया था.

जौथमंच ने नियम के मुताबिक कार्यक्रम के लिए अनुमति मांगी थी, लेकिन उन्हें भी इसकी अनुमति देने से इंकार कर दिया गया. क्योंकि नबान्न के पास इस तरह के कार्यक्रम की अनुमति देना संभव नहीं है. दोनों ही संगठनों को बता दिया गया है कि मंगलवार को राज्य में यूजीसी नेट की परीक्षा है. परीक्षार्थियों व आम जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. पुलिस की ओर से बताया गया है कि नबान्न छोड़ कर हावड़ा में किसी जगह यदि वे लोग कार्यक्रम करना चाहते हैं तो पुलिस आंदोलनकारियों की मदद करेगी. सरकार ने बताया कि मंगलवार को नबान्न में सामान्य दिनों की तरह ही कामकाज होगा. सब कुछ सामान्य रहे, इसके लिए पुलिस सभी तरह के कदम उठायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version