Loading election data...

आज से राज्य विधानसभा का शीतकालीन सत्र होगा शुरू

पश्चिम बंगाल विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार 25 नवंबर से शुरू होगा. पहले दिन शोक प्रस्ताव पढ़ा जायेगा. फिर सत्र की कार्यवाही स्थगित कर दी जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 12:59 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

पश्चिम बंगाल विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार 25 नवंबर से शुरू होगा. पहले दिन शोक प्रस्ताव पढ़ा जायेगा. फिर सत्र की कार्यवाही स्थगित कर दी जायेगी. अगले दिन मंगलवार को संविधान दिवस है. उस दिन स्पीकर प्रस्ताव पेश करेंगे और ये चर्चा दो दिनों तक होगी. इस प्रस्ताव पर चर्चा में विपक्ष भी हिस्सा लेगा. इसके बाद 28 नवंबर को कृषि और कृषि विपणन विभाग, खाद्य प्रसंस्करण विभाग और बागवानी विभाग द्वारा प्रस्तुत स्थायी समिति रिपोर्ट पर चर्चा की जायेगी. दमदम से लंदन, न्यूयॉर्क, शिकागो आदि के लिए सीधी उड़ान सेवाएं बंद हैं. कोलकाता के लोगों को दिल्ली और दोहा के रास्ते विदेश यात्रा करनी पड़ती है. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर विस्तार से चर्चा की जायेगी.

विधानसभा में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक होगी. अगली बैठक में गतिविधियों और चर्चा के विषयों पर निर्णय लिया जायेगा. विधानसभा सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, फिलहाल इस सत्र को 10 दिनों तक चलाये जाने का निर्णय लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version